सैकण्डरी की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की गुरूवार 13 मार्च से प्रारम्भ होने वाली सैकण्डरी स्तर की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सैकण्डरी परीक्षा के लिये 11 लाख 41 हजार 572 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं। इनमें 11 लाख 29 हजार 350 विद्यार्थी नियमित और 12 हजार 222 परीक्षार्थी स्वयंपाठी है। इनमें 6 लाख 79 हजार 553 बालक और 4 लाख 62 हजार 19 बालिकाऐं है। प्रवेषिका परीक्षा में 8 हजार 250 परीक्षार्थी परीक्षा देंगेे। इन परीक्षाओं के लिये कुल 5204 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सैकण्डरी परीक्षाऐं इस वर्ष से प्रातः 8.30 से 11.45 के सत्र में आयोजित होंगी।
बोर्ड के प्रषासक एवं सम्भागीय आयुक्त श्री राम खिलाड़ी मीणा ने बुधवार को इन परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। उन्होंने राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज कर आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजन संबंधी व्यवस्था एवं प्रष्न-पत्रांें की सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित कर लेवें। परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधनों का प्रयोग ना हो तथा परीक्षा पूर्व परीक्षार्थियों की तलाषी ली जायें, इस व्यवस्था को भी सुनिष्चित किया जायें। पत्र में विषेष तौर पर संवेदनषील एवं अतिसंवेदनषील परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस कर्मियों की व्यवस्था के लिये कहा गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान नकल और अनुचित साधनों पर अंकुष लगाने के लिये राज्य की प्रत्येक तहसील में एक-एक उड़नदस्ता तैनात किया गया है। बोर्ड के स्तर पर 50 विषेष उड़नदस्ते तैनात किए गए है। एक महिला विषेष उड़नदस्ता भी गठित किया गया है। परीक्षा की दृष्टि से संवेदनषील जिले जोधपुर, दौसा और बाड़मेर जिले की प्रत्येक तहसील में दो-दो उड़नदस्ते तैनात किये गये है। कुल 299 परीक्षा उड़नदस्ते पूरे प्रदेष में तैनात किये गये है। ये उड़नदस्ते प्रतिदिन परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व किसी भी परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचकर उस परीक्षा केन्द्र की परीक्षा प्रष्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेगें। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त कक्ष लगाना, हॉस्टल चलाना, तथा कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पूर्णतः पाबंदी होगी।
बोर्ड के प्रषासक श्री मीणा ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देष जारी किये है कि उनके परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी अथवा परीक्षा कार्य से जुड़े कार्मिक यथा वीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर, पेपर कॉर्डिनेटर अथवा शाला के अन्य किसी भी कार्मिक के पास कोई मोबाईल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉंनिक उपकरण नहीं रहेगा। यदि निरीक्षण के दौरान इस तरह का कोई उपकरण या मोबाईल परीक्षा केन्द्र पर पाया जाता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी केन्द्राधीक्षक की होगी। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की इस दृष्टि से भी तलाषी ली जावे और सुनिष्चित किया जावे कि इनके पास कोई मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रॉंनिक उपकरण अथवा अनुचित सामग्री नहीं है।
श्री मीणा ने सभी केन्द्राधीक्षकों को यह भी निर्देषित किया है कि परीक्षा समाप्ति के बाद उŸार पुस्तिका के बण्डल तीन सदस्यों की समिति – केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक और पेपर कॉर्डिनेटर की उपस्थित में पैक किये जाये और इस संबंध में हस्ताक्षरषुदा प्रमाण पत्र भी परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षित रखा जाये। सीनियर सैकण्डरी की भांति सैकण्डरी स्तर की सभी विषयों की परीक्षा में इस वर्ष एकल प्रष्न पत्र ही होगें।

उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में प्रष्न पत्र हल करने से पूर्व परीक्षार्थी को प्रष्न-पत्र पर अपना नामांक लिखना अनिवार्य होगा। इस हेतु प्रष्न-पत्र के मुख्य पृष्ठ पर स्थान निर्धारित होगा। परीक्षार्थी को पूरा प्रष्न-पत्र हल करने के बाद उŸार पुस्तिका में जिस जगह हल समाप्त होता है, उसके तुरंत बाद समाप्त शब्द लिखना होगा। परीक्षार्थी उŸार पुस्तिका में मुख पृष्ठ पर जहॉं नामांक के लिये नियत स्थान है वही पर ही अपना नामांक लिखेंगे। इसके अतिरिक्त उŸार पुस्तिका में अपना नामांक या अपनी पहचान के लिये कुछ भी लिखना वर्जित होगा।
बोर्ड प्रषासक ने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित निवारण हेतु बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा गया है। बोर्ड का केन्द्रीय कंट्रोल रूम प्रातः 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक तीन पारियों में परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत हैं। बोर्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2628499, 2631310, 2631314, 2622877 एवं फैक्स नम्बर 0145-2627394 हैं। कंट्रोल रूम में प्राप्त षिकायत का इन्द्राज कर उसकी क्रम संख्या षिकायतकर्ता को दी जायेगी ताकि षिकायतकर्ता उस क्रम संख्या से अपनी सूचना प्राप्त कर सके। इसी प्रकार सभी षिक्षा उप निदेषक (माध्यमिक) और प्रत्येेक जिले में जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर वही होगा जो जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय का है।
परीक्षा संबंधी सभी सूचनाएॅं बोर्ड की इन्टरनेट वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इस वेबसाइट पर लॉग ऑन कर स्वंय का एवं पिता का नाम दर्ज कर अपना परीक्षा नामांक, परीक्षा केन्द्र और विषय की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस वेबसाईट पर परीक्षा की समय सारिणी और अन्य सभी सूचनाएॅं उपलब्ध हैं। बोर्ड प्रषासक ने सभी केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों से आग्रह किया है कि वे प्रष्न-पत्रों के लिफाफों को खोलने में पूर्णतः सावधानी बरतें। प्रष्न-पत्र का लिफाफा खोलने से पूर्व उस पर अंकित तिथि, वार एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान करें। परीक्षा कार्यों में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!