अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने आगामी 17 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 2295 ईवीएम मशीनों का रेण्डेमाईजेशन किया। यह रेण्डेमाईजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि यह ईवीएम मशीनें जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में भेजी जाएंगी। गुरूवार शाम इनका रेण्डेमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के प्रो बीपी सारस्वत एवं आनंद सिंह राजावत, कांग्रेस के श्री बीरम सिंह रावत, श्री चंद्रभान खंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।