अजमेर / राजस्थान महिला, कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था के अधिशाषी सचिव श्रीमान् सागरमल कौशिक ने होली का पूजन किया एवं उसका दहन किया। इससे पूर्व प्रार्थना सत्र के दौरान बच्चों को अध्यापक भरत शर्मा द्वारा होली के त्यौहार की जानकारी दी गई एवं होली खेलते समय रंगों से रखी जाने वाली सावधानियांे के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए ड्रॉईंग प्रतियोगिता एवं मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की गई। वोकेशनल यूनिट के बच्चों द्वारा होलिका निर्माण किया गया एवं रंगोली सजाई प्रतिवर्ष होली के अवसर पर क्रीसेंट स्कूल, कनाडा से आने वाले विद्यार्थी एवं शिक्षक इस बार भी बच्चों के साथ होली के अवसर पर उपस्थित रहे एवं उन्होने बच्चों के साथ गुलाल से होली खेलकर होली के त्यौहार की खुशिया मनाई विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाये गए होली के ग्रिटिंग कार्ड अतिथि श्री सागरमल कौशिक एवं क्रीसेंट स्कूल कनाडा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भेट किये गए। बच्चों ने एक दूसरे को रंग antibiotics for sale लगाकर शुभकामनाएं दी एवं क्रीसेंट स्कूल कनाडा के विद्यार्थियों विशेष शिक्षा में डिप्लोमा कर रहे डी.एड प्रशिक्षणार्थियों के संग विद्यालय के बच्चों ने होली के लोकगीतो पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
Rajasthan Mahila kalyan Mandal
Village chachiyawas
Via Gagwana
Distt. Ajmer
0145-2794482(o)
(m)09829140992