मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री- हरिओम राठोड़

a1a2राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हरिओम सिंह राठोड़ ने चारभुजा नाथ के दर्शनोपरान्त कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की राजस्थान में परिवर्तन का आगाज़ चारभुजाजी से हुआ हे और चारभुजा नाथ की कृपा से दिल्ली में भी परिवर्तन होगा और नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। राठोड ने कार्यकर्ताओं से कहा की सत्ता नही भारत निर्माण महत्वपूर्ण हे और ये काम भारतीय जनता पार्टी से बेहतर कोई भी पार्टी नहीं कर सकती।
दर्शन के पूर्व राठोड़ का ढोल बाजो के साथ इकलाई ओढा कर जोरदार स्वागत किया गया मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की राठोड़ ने चारभुजा जी के पश्चात नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किये और चौपाटी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया दर्शन के दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठोड़,राजसमन्द विधायक किरन माहेश्वरी,जिला अध्यक्ष नन्द लाल सिंघवी,महामंत्री महेश पालीवाल,भीम सिंह चौहान, श्रीकिशन पालीवाल, जिला कोषाध्यक्ष देवीलाल प्रजापत, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता,मंडल अध्यक्ष भेरू सिंह,महामंत्री प्रकाश टेलर, नाथू गुर्जर साथ थे।

error: Content is protected !!