
अजेमर। अजमेर लोक सभा क्षेत्र से श्री सांवर लाल जाट को उम्मीद्वार घोषित करने पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने हर्ष व्यक्त करते हुए केन्द्र व राज्य नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, जिला अध्यक्ष रासांिसंह रावत, देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, श्रीमती अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, प्रेम बैरवा, सुरेश सिंह रावत, भागीरथ चौधरी, शत्रुघन गौतम, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सरोज जाटव, पूर्व अध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, शिवशंकर हेडा, हरिश झामनानी, धर्मेश जैन, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, सम्पत सांखला, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, घीसू गढवाल, नरपत ंिसंह, रमेश सोनी, युवा मोर्चा के देवेन्द्र सिंह शेखावत, महिला मोर्चा की जयन्ति तिवारी, एससी मोर्चे के गोपाल सिंह चौहान, अल्प संख्यक मोर्चे के इब्रिहिम फकर सफी बख्श, एसटी मोर्चे प्रकाश मीणा, किसान मोर्चे के राजेन्द्र राठौड़ सहित भाजपा नेताओं ने श्री सांवर लाल जाट को हार्दिक बधाई दी है।
भाजपा नेताओं ने जारी बयान में कहा कि श्री सांवर लाल जाट केबिनेट मंत्री के रूप में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार तथा वर्तमान भाजपा सरकार में काम करते हुए अजमेर के विकास के लिए सतत् रूप से प्रयत्नशील रहे हैं तथा स्थानीय होने के नाते उनका शहर एवं देहात में गांव-गांव व ढाणीयों तक सीधा सम्पर्क है तथा विकास की सोच को लेकर श्री जाट लगातार सक्रिय रहें है। भाजपा ने विश्वास व्यक्त किया है कि विधान सभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत से भी बडी जीत इस लोक सभा चुनाव में होगी तथा श्री सांवर लाल जाट सांसद बनेगें व देश के लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता की भावना के अनुरूप प्रधानमंत्री बनेगें।
भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि भाजपा ने अजमेर लोक सभा क्षेत्र में विधान सभा चुनाव के समय से ही बूथ स्तर तक चुनाव का बेहतरीन प्रबंधन किया है तथा लगातार कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा जनता से जुडी रही है।
~अरविन्द यादव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
भाजपा अजमेर
मों. 9414252930