अजमेर में वाहन चालकों ने निकाली रैली, लोगों से किया आग्रह
सूचना केन्द्र में स्वीप प्रदर्शनी का शुभारम्भ
अजमेर। लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत किए जा रहे प्रयास शनिवार से शुरू हो गए। अजमेर में वाहन चालकों ने विभिन्न मार्गाें से रैली निकालकर जनता को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। सूचना केन्द्र में स्वीप प्रदर्शनी की भी रंगारंग शुरूआत हुई।
आगामी 17 अप्रेल को अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शनिवार को विभिन्न आयोजन किए गए। स्वीप कमेटी एवं पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयासों से शनिवार को शहर में तीन जगहों से रैली निकाली गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने वैशाली नगर स्थित एच.के.एच. स्कूल के सामने से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ व्यवसायी श्री नवीन सोगानी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसी तरह राजकीय महाविद्यालय चौराहे से सीईओ एवं स्वीप कमेटी अध्यक्ष श्री लालाराम गूगरवाल तथा राजासाईकिल चौराहे से एसीईओ श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा ने रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली शहर के विभिन्न मार्गाें से होती हुई पटेल मैदान पर सम्पन्न हुई। वाहन चालकों ने पूरे जोशोखरोश से शहर के लोगों को मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद सभी वाहन चालक सूचना केन्द्र पहुंचे।
मतदान जागरूकता के लिए स्वीप कमेटी द्वारा सूचना केन्द्र में लगाई गई प्रदर्शनी का जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी स्थल पर स्वीप द्वारा आयोजित गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता के संदेशों को बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है। श्री देथा ने इन प्रयासों की प्रशंसा की।
प्रदर्शनी के दौरान जिला साक्षरता विभाग के कला जत्थों एवं कठपुतली के जरिए मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। कठपुतली की रोचक प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सीईओ श्री लालाराम गूगरवाल, एसीईओ श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा, स्वीप की नोडल अधिकारी दीप्ति शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, जिला साक्षरता अधिकारी श्री आबिद अली नकवी, श्रीमती वर्तिका शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी अपील भी वितरित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र से हमारा अभिप्राय जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए चलाए जाने वाला शासन है। लोकतंत्र का सबसे बढा पर्व आम चुनाव है, जिसमें आमजन चुनावों में खडे हुए प्रत्याशियों में से सबसे उपयुक्त को जनप्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करते है।
आगामी 16 वीं लोकसभा आमचुनाव 2014 के लिए जिले में 17 अप्रेल को मतदान होगा। अजमेर जिले के लोकसभा आम चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्मिकों को प्रशिक्षण कानून व्यवस्था, सूचियों का प्रकाशन, मतदाता सूचियों का अपडेशन तथा अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान से पूर्व, मतदान के दिन तथा मतगणना स्थल पर शंाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल इंतजाम किए गए है, जिसे आमजन भयरहित वातावरण में बिना किसी दबाव के सहजता से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
निर्वाचन आयोग के आगामी लोकसभा चुनावों में नागरिकां की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए है। आमजन से विनम्र आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले में शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने में सहभागी बनें। मतदान आपका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है।
मतदाता स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग कर इतिश्री ना समझ लेवें। यह आपका कर्तव्य है कि अपने परिजनों, मित्रों, पडोसियों व अन्य परिचितों को भी जागरूक कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनाकर मताधिकार हेतु प्रेरित करें।
बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मोटर स्लिप देंगे
अजमेर 22 मार्च। लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 17 अपे्रल को होने वाले अजमेर संसदीय क्षेत्र के मतदान के लिए ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स(बी.एल.ओ.) घर घर जाकर मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप वितरित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फोटो वोटर स्लिप मतदान से पांच दिन पूर्व ही प्रत्येक मतदाता के घर पर वितरित करने की पूरी व्यवस्था की गई है इसके लिए चुनाव कार्य में लगे सभी बी.एल.ओ. को प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो वोटर स्लिप की क्वालिटी अच्छे कागज पर होगी जिससे मतदाता का फोटो साफ और अन्य प्रवष्टियां भी स्पष्ट नजर आए। संंबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाणित मतदाता सूची से ही फोटो वोटर स्लिप तैयार होगी।
श्री देथा ने बताया कि प्रत्येक बी.एल.ओ. को फोटो वोटर स्लिप के साथ एक प्रिन्टेड रजिस्टर भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें उनके मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं की सूची होगी। फोटो वोटर स्लिप पर बी.एल.ओ. के हस्ताक्षर होना जरूरी हैै इसे वे स्वयं मतदाता या उसके परिवार के वयस्क व्यक्ति को उपलब्ध करायेगा। बी.एल.ओ. मतदाता सूची में उन मतदाताओं के नाम के आगे मार्क करेंगे जो फोटो वोटर स्लिप वितरित करने के समय उस स्थान पर निवास नही कर रहे हो अन्यंत्र शिफ्ट को गये या उनका निधन हो गया हो। इस सूची को चुनाव के मतदान के दिन संबंधित पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे जो मतदान के समय ऐसे मतदाताओं को प्रमाणित करेगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि कोई भी बी.एल.ओ. फोटो वोटर स्लिप एक साथ किसी अन्य व्यक्ति को उपलब्ध नही करायेंगे। यदि ऐसी जानकारी मिली तो बी.एल.ओ. के विरूद्घ कार्यवाही की जायेगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग अधिकारी फोटो वोटर स्लिप के वितरण पर पूरी तरह निगरानी रखेगें। फोटो वोटर स्लिप की फोटो कॉपी भी मतदाताओं को वितरित करने के लिए मान्य नही होगी।