जिले की प्रथम अधिमान्य महिला पत्रकार
दमोह / जिले की महिला पत्रकार डा.हंसा वैष्णव को मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क संचालनालय द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार बनाया गया है। विदित हो कि यह जिले की प्रथम महिला पत्रकार हैं जिनको अधिमान्यता दी गयी है। भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र की नगर संवाददाता से अपने पत्रकार जीवन की शुरूआत करने वाली डा.हंसा वैष्णव ने प्रदेश के दो समाचार पत्रों भी जिला संवाददाता के रूप में सेवायें दी है। वर्तमान हिन्दुस्थान समाचार में जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। डा.हंसा वैष्णव को अधिमान्यता प्राप्त होने पर पत्रकार ठा.नारायण सिंह, डा.एल.एन.वैष्णव, जी.एस.ठा