कडैल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 250 रोगियों की चिकित्सा

अजमेर। सूरजभान मेमोरियल फाउण्डेशन एवं वैशाली हॉस्पिटल अजमेर की ओर से पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम कडैल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 250 रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा एवं विभिन्न जांच की गई।
वैशाली हॉस्पिटल श्री अशोक भार्गव ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में प्रसिद्घ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आर.सी. गुप्ता, डॉ. निर्मल गुप्ता, डॉ. एस.के. अरोडा, डॉ जे.सी. झंवर ने अपनी सेवाएं दी। मरीजों को चिकित्सालय की ओर से पांच दिन की नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई। शिविर में मधूमेह, ईसीजी, हिमोग्लोबिन आदि रोगों की नि:शुल्क जांच भी की गई।

error: Content is protected !!