राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी हरिओम सिंह राठोड़ आज 25 मार्च मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा मीडिया सेल लोकसभा संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की भाजपा प्रत्याशी राठोड़ कल प्रात 10 बजे नामांकन दाखिल करेंगे इस अवसर पर पुरानी कलेक्ट्री पर विशाल आमसभा का आयोजन होगा जिसमे ग्रामीण विकास मंत्री गुलाब चंद कटारिया,प्रभारी श्रीचंद कृपलानी, आठों विधानसभाओं के विधायक, चारों जिलों के जिला अध्यक्ष, सभी जिलों के मंडल अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एंव बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।