अजमेर के विकास का सर्वाधिक प्रयास करूंगा-जाट

a1अजमेर। भाजपा आर्य मण्डल शहर जिला अजमेर की बैठक मंगलवार को सांय 5 बेजे अजयनगर स्थित महादेवी मेशंन संतसंग भवन में आयोजित की गई। बैठक में कल अजमेर लोक सभा प्रत्याशी श्री सांवर लाल जाट द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जाने पर चर्चा की गई। कल प्रातः 10ः15 बजे अजमेर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सांवल लाल जाट द्वारा नामांकन पत्र भरा जाएगा।
इस अवसर पर लोक सभा उम्मीद्वार श्री सांवरलाल जाट ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आप ही के लोगों के बीच में से आया एक कार्यकर्ता हूँ। विगत 30 वर्षाे से मैं जिले के कार्यकताओं के बीच में रहकर जिले की समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास करता हूँ। भविष्य में भी आप सभी लोगो के बीच रहकर अजमेर लोक सभा क्षेत्र के विकास में अपना सर्वाधिक प्रयास करूंगा। उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहा कि वक्त है कि देश मोदी को मांग रहा है। जब अजमेर से आपका ये प्रत्याशी जीत के जायेगा तो देश में मोदी जी का हाथ मजबूत होगा।
इस अवसर पर अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है विधान सभा के चुनाव में मोदी जी के नाम पर वोट के मांगा लेकिन अब तो मोदी का स्वंय का चुनाव है। अतः सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पुरी ताकत के साथ 17 अप्रैल तक दिन-रात चुनाव कार्य में लगना है।
आर्य मण्डल अध्यक्ष श्री नरपत सिंह ने कहा कण-कण में बसा हुआ सांवरलाल कोई नया नाम नहीं हमारे बीच ही बसा हुआ हैं। अतः हम सभी को जोर-शोर से कल के कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए।
शहर जिला उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक श्री हरिश झामनानी ने कहा हमारी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार बनने के बाद पहली बार अजमेर आ रही है। अतः उनके स्वागत में कोई कमी न रहे और अधिक से अधिक संख्या में हम आजाद पार्क पहुँचे।
शहर जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार पर रोक जब ही लगेगी, जब श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में हमारी भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होनें कहा कि हमें स्वंय को सांवर लाल जाट मानते हुए चुनाव में जुट जाना चाहिये तभी हम आशानुरूप परिणाम ला सकेगें।
इस बैठक में विधायक अजमेर दक्षिण श्रीमती अनिता भदेल, शहर जिला मंत्री कैलाश कच्छावा शहर प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश, पूर्व विधायक हरिश झामनानी, पार्षद सम्पत संखला, सुरेन्द्र गोयल, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र शेखावत, आर्य मण्डल अध्यक्ष नरपत सिंह, महामंत्री रमेश मारू, गोवरधन गुर्जर, दक्षिण आई.टी. प्रभारी ताराचन्द्र सबलानिया, ओम प्रकाश बाकोलिया, प्रभु दयाल फलवाडिया, घनश्याम खत्री, मदन बाकोलिया, रमेश शेरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे।
ताराचन्द सबलानिया
आई.टी. प्रभारी दक्षिण क्षेत्र
मों. 7737689999
error: Content is protected !!