राजस्थान विकास पार्टी ने 9 उम्मीदवार किए घोषित

parliament election 2014-1जयपुर : राजस्थान विकास पार्टी ने आज नौ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष हरनाम सिंह सिकरवार ने बताया कि पार्टी की आज उदयपुर में सम्पन्न हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में गंगानगर (सुरक्षित) से हेतराम मेघवाल, बीकानेर (सुरक्षित) से दर्शन सिंह, भरतपुर (सुरक्षित)
से उदयसिंह पोहिया, उदयपुर (सुरक्षित) से हिम्मत सिंह गरासिया, चित्तौडगढ़ से विजया राय को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि चूरू से विजेन्द्र सिंह चौधरी, जोधपुर से गणपत राय,
बाड़मेर से मदनमोहन और भीलवाड़ा से अनवर मोहम्मद छीपा को चुुनाव मैदान में उतारा गया है।

जगदीश सैन पनावड़ा

+91 9799234612

error: Content is protected !!