राजसमन्द। नगर परिषद की पार्षद कृष्णा कुमावत पत्नि परसराम कुमावत ने कांग्रेस की कुनीतियों से रुष्ट हो कर कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया हे। मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की धोइन्दा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 की पार्षद कृष्णा कुमावत को भाजपा जिला अध्यक्ष और राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देते हुए कृष्णा कुमावत का इकलाई ओढ़ा कर स्वागत किया।