
राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के प्रत्याक्षी हरिओम सिंह राठोड़ ने कहा की भाजपा सत्ता को मात्र साधन समझती हे साध्य नही और सत्ता प्राप्त करना एकमात्र उद्येश्य नही हे । सत्ता के साधन से इस देश के रुग्ण हो रहे हालात को सुधारना ही परम उधेश्य हे। देलवाडा और खमनोर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राठोड़ ने कहा की पिछले 60 सालों के कांग्रेसी कुशासन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के बाद नरेंद्र मोदी ही एक ऐसा व्यक्तित्व हे जो इस देश के बिगड़े हुए हालत को सुधार सकता हे। राठोड़ ने कहा की ईश्वर की अनुकम्पा से ये सुअवसर आपके हाथ में आया हे। कमल के फुल पर दिया गया आपका एक एक वोट दिल्ली में नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करेगा। नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान ने कहा की कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने मेवाड़ ही नही मारवाड़ और मगरा की जनता से भी विश्वासघात किया हे पांच साल तक सेवा का वादा कर वोट मांगने वाले कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत ने खुद की जेबें भरी हे। 5 वर्ष पूर्व इनकम टेक्स के नाम पर शून्य पैसा देने वाले शेखावत अब 17 लाख रूपये सालाना टेक्स देते हें। इससे साफ़ जाहिर होता हे की पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी ही भ्रष्ट हे। मीडिया सेल लोकसभा संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रत्याशी राठोड़ ने प्रात 11 बजे एकलिंग जी के दर्शन कर देलवाडा पहुंचे जंहा जेन मुनि से आशीर्वाद लेकर कार्यकर्ताओं से मिल जनसंपर्क किया। देलवाडा से खमनोर, आयता की धुणी, सिसोदा भेरूजी और कुन्ठ्वा का दौरा कर जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी,पूर्व विधायक बंशीलाल खटिक, कुंठवा पूर्व सरपंच केसर सिंह, शांतिलाल वागरेचा, शंकर टेलर,भवर लाल, इकाई अध्यक्ष नवनीत पालीवाल, चन्द्र प्रकाश पारीक सहित कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राठोड़ आज मेड़ता कल डेगाना में
राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हरीओम सिंह राठोड आज मेड़ता व कल डेगाना में प्रवास करेंगे। मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की भाजपा प्रत्याशी राठोड 27 मार्च गुरुवार को मेड़ता विधानसभा और 28 मार्च शुक्रवार को डेगाना विधानसभा का दौरा करेंगे। उनके साथ मेड़ता के विधायक सुखाराम मेघवाल, डेगाणा विधायक और राज्य मंत्री अजय सिंह किलक तथा पार्टी पदाधिकारी भी साथ रहेंगे।