मतदाता जागरूकता के लिए मनाया जाएगा रेनबो वीक

9 से 15 अप्रेल तक मनेगा सप्ताह, प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के साथ दिया जाएगा मतदाता जागरूकता का संदेश
जिले के लोग दौडेंगे वोट मैराथन में और निकालेंगे साईकिल रैली
parliament election 2014-1अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने आगामी 9 से 15 अप्रेल तक मतदाता जागरूकता के लिए रेनबो वीक मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस अवधि के दौरान प्रत्येक दिन अलग अलग रंगों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम की शुरूआत 9 अप्रेल को शहर में विभिन्न स्थानों से निकाली जाने वाली रैली से होगी।
जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक सोमवार को जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री गूगरवाल ने बताया कि रेनबो सप्ताह के तहत 9 से 15 अप्रेल प्रतिदिन अलग-अलग रंगों के साथ मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रेनबो सप्ताह के प्रथम दिन 9 अप्रेल को अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों से साईकिल रैली निकाली जाएगी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में मतदाता जागरूकता का संदेश देने के बाद रैली का समापन पटेल स्टेडियम पर होगा।
उन्होंने बताया कि 10 अप्रेल को मतदाता जागरूकता संदेश के साथ विभिन्न स्थानों पर रंगोली लोकतंत्र की आयोजित होगी। इसमें विभिन्न समूहों द्वारा अलग-अलग जगहों पर रंगोली सजाई जाएगी। इसी तरह 11 अपे्रल को महिलाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए महिलाएं बढ़ेंगी वोट करेंगी कार्यक्रम का आयोजन होगा। अगले दिन 12 अप्रेल को उजियारा लोकतंत्र का कार्यक्रम के तहत कैण्डल मार्च, 13 अप्रेल को वोट मैराथन के तहत दौड़, 14 अपे्रल को हम और हमारा लोकतंत्र कार्यक्रम तथा 15 अप्रेल को सभी सरकारी विभागों तथा अन्य संस्थानों में मतदान संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा।
श्री गूगरवाल ने बताया कि चेटीचण्ड, रामनवमी एवं महावीर जयंती कार्यक्रमों पर भी स्वीप प्रदर्शनी एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला साक्षरता अधिकारी श्री आबिद अली नकवी, नेहरू युवा केन्द्र के श्री धर्मपाल चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री भागचंद मण्डावरिया, लेखाधिकारी श्री रमेशचन्द्र बोहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा आम चुनाव से संबंधित सभी तरह की शिकायतों एवं जानकारी देने के लिए जिला मुख्यालय व उपखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कन्ट्रोल रूम चुनाव समाप्त होने तक 24 घण्टे कार्यरत रहेंगे। इनके अलावा टोल फ्री नम्बर 1800 1800 145 पर भी शिकायत दी जा सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि अजमेर जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे कन्ट्रोल रूम कार्यरत है। कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2620285, 2620259 एवं 2620261 है। इसी तरह किशनगढ़ कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 01463-244038, पुष्कर के 0145-2620192, अजमेर उत्तर के 0145-2620240, अजमेर दक्षिण के 0145-2620237, नसीराबाद के 01491- 224300, ब्यावर के 01462-251200, मसूदा के 01462-266010 एवं केकड़ी के कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 01467- 222010 है। इनके अलावा चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका बसु इंगति को मोबाईल नम्बर 8764207022 एवं व्यय पर्यवेक्षक श्री हर्षवद्र्घन उमरे को मोबाईल नम्बर 8764207021 पर भी शिकायत की जा सकती है।

राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों व प्रतिनिधियों को दी जानकारी
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सोमवार को राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को विज्ञापन तथा प्रचार सामग्री के लिए उपलब्ध स्थानों तथा चुनाव से संबंधित विभिन्न तरह की अनुमतियों के बारे में जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोमवार शाम राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी अपने विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री निर्धारित स्थल पर ही लगा सकते है। उन्होंने प्रतिनिधियों को विज्ञापन के लिए निर्धारित स्थानों की भी जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि चुनाव संबंधी विभिन्न अनुमतियों के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निजी सहायक के कक्ष में एकल खिड़की की स्थापना की गई है । विभिन्न प्रकार की अनुमतियां यहां से प्राप्त की जा सकती है। बैठक में स्वायत शासन विभाग की उप निदेशक सीमा शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!