
वार्ड संख्या 8 की बैठक सम्पन्न
वार्ड संख्या 08 में पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 06 अप्रेल को जो एक विशाल आमसभा का आयोजन आप समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है, उसमें किसी भी प्रकार की कोई भी कमी न रहें। प्रत्येक कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव में यह सोचकर मेहनत करनी है जैसे आप सभी सांवरलाल जाट हो।
अध्यक्षता कर रहे अमृतलाल नाहरिया ने कहा कि साँसी समाज पूर्व में कांग्रेस का एक बड़ा समर्थक हुआ करता था। परन्तु विगत 60 वर्षो में कंाग्रेस ने साँसी समाज के लिए किसी भी प्रकार की कोई विकासशील योजना जैसे शिक्षा, रोजगार आदि का कोई भी प्रबन्ध नहीं किया। पिछले वर्षाे में जो विकास के कार्य दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल ने करवाये, वे कभी नहीं हुए। इसलिए सम्पूर्ण साँसी समाज भा.ज.पा. के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कांग्रेस के खिलाफ लडने के लिए तैयार खड़ा है। बैठक में बीरम गारू, रामजीलाल नाहरिया, राजेन्द्र बीजावत, शंकर नाथ, पारस नाथ, नीरू देवी, किरण देवी, सुलोचना तारावत, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।
वार्ड संख्या 09 की बैठक सम्पन्न
वार्ड संख्या 9 के अन्तर्गत बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार मौर्य ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और भाजपा में जो नरेन्द्र भाई मोदी की लहर चल रही है, इसने कांग्रेस व विपक्षी दलों की नींदे उड़ा कर रख दी है और हमे इस बात का पूर्ण उपयोग करते हुए भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाना है। विशिष्ठ अथिति के तौर पर आर्य मण्डल अध्यक्ष नरपत सिंह मौजूद रहें।
बैठक में दौलत डीडवानीया, शिवराज चौहान, सूरज यादव, महेश, बैरवा, चंचल, भटनागर, जितेन्द्र शर्मा, ललित चंदावर, मुन्नालाल जैसवाल व सुन्दरलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
वार्ड संख्या 10 की बैठक सम्पन्न
वार्ड संख्या 10 के अन्तर्गत अध्यक्षता कर रहे (पूर्व ट्रस्टी) सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि आम जनता के अंदर जो नरेन्द्र मोदी की लहर है। जो विश्वास आम जनता ने नरेन्द्र भाई मोदी जी पर व्यक्त किया है। ऐसा विश्वास देश के किसी भी प्रधानमंत्री पर व्यक्त नहीं किया है और हमे आम जनता की भावनाओं व विश्वास की कदर करते हुए दिनांक 17 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराना है। बैठक भगवान जी के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान देवी सिंह, राजेन्द्र, मोहन दिलिप सिंह, अजय मनोज, सुरेश, शांति देवी, रमेश मारू (मण्डल महामंत्री) रामदेव वर्मा, ब्रजमोहन जिरोता, कमला जिरोता, अमर सिंह तँवर, सावित्री राजोरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
वार्ड संख्या 15 की बैठक सम्पन्न
इसी प्रकार वार्ड 15 के अन्तर्गत हुई बैठक में विशिष्ट अथिति नरपत सिंह जी ने (मण्डल अध्यक्ष) कार्यकर्ताओं से कहा कि ये चुनाव आज तक का देश में होने वाला सबसे अहम व महत्पूर्ण चुनाव है। जो देश की तकदीर व तस्वीर को बदल कर रख देगा और प्रत्येक कार्यकर्ता के पास अब यह आखरी मौका है कि देश को भय मुक्त वातावरण अर्थात कांग्रेस मुक्त भारत दिया जाए। भा.ज.पा. का सुशासन लाया जाए।
अध्यक्षता कर रहे हीरालाल यादव ने कार्यकर्ताओं की ओर से विश्वास दिलाया कि प्रत्येक कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी पूरी जान लगाकर भा.ज.पा. को विजय बनायेगा व देश का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बनाकर रहेगा। बैठक में लेखराज, कृष्ण अवतार, कान्ता देवी, राकेश, हेमन्त, गोविन्द आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
वार्ड संख्या 32 की बैठक सम्पन्न
वार्ड 32 के अन्तर्गत विशिष्ठ अथिति श्री सुरेन्द्र शेखावत व दक्षिण क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक अनिता भदेल ने बूथ पालक व बीएलए व प्रमुख कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 06 अप्रैल 2014 को होने वाली आम सभा को सफल बनाकर लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत भाजपा सफलता की पहली सीढी की ओर कदम बढ़़ा देगी। और हमारी आखरी सीढ़ी दिनांक 17 तारीख के रूप में हमारे सामने रहेगी जिसमें की आम जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करा कर उस सिढी को भी पार पाना है। बैठक में कान सिंह, भागचन्द, धानका, मधु जोनवाल (पार्षद) हेमराज, राजेश बैरवा, आनन्द शर्मा, रवीन्द्र कच्छावा, गणपत नरवाल, कृष्ण गोपाल आदि मौजूद थे।
रंजन शर्मा
दक्षिण विधान सभा
मिडिया प्रभारी
मो. 9828051444