अजमेर। नगर सुधार न्यास के पूर्व सदर नरेन शहाणी भगत ने रविवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को भेजे त्यागपत्र को हूबहू यहां दिया जा रहा है:-
नरेन शाहनी भगत
श्रीनगर रोड़, अजमेर
सेवा में,
श्री सचिन पायलेट जी,
अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजस्थान,
जयपुर
विषय:- कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार करने बाबत्।
मान्यवर,
मैं नरेन शाहनी भगत करीब बीस वर्षो से कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य हूँ। पार्टी के हर कार्यक्रम में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ मैनें अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आम कार्यकर्ता व समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर पार्टी की सेवा की है। परन्तु वर्तमान में पार्टी के नेतृत्व के कारण कार्यकर्ताओं का राजनैतिक भविष्य को चौपट हो गया है। आपके नेतृत्व में गुटबाजी के कारण यह हुआ है।
आम कार्यकर्ता व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनदेखी के कारण मुझे बहुत पीडा हो रही है, जिसकी वजह से प्राथमिक मैं सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ।
आप अजमेर जिले के सांसद व केन्द्रीय मंत्री बने है। अजमेर की जनता की सुनवाई के लिये आपने कोई भी स्वयं का स्थाई कार्यालय व निवास नहीं बनाया है। जिससे आम कार्यकर्ता व अजमेर की जनता का कांग्रेस से जुडाव कम हुआ है।
श्री पायलेट जी आपके कम्पनी मामलात मंत्री होने के बावजूद भी अजमेर को एक भी नया उद्योग नहीं मिला है और ना ही अजमेर रेल्वे स्टेशन का स्तर आपके घोषणानुसार वर्ल्ड क्लास हो पाया है। इन परिस्थितियों में आमजन व कार्यकर्ता मायूस है।
उपरोक्त परिस्थ्तिियों में मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज रहा हूँ।
धन्यवाद
भवदीय
नरेन शाहनी भगत