जैसलमेर। भारतीय सेना ने सोमवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के
एडवांस्ड वर्जन का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। राजस्थान के जैसलमेर जिले
की पोकरण टेस्ट रेंज में रेतीली धोरों के बीच ब्रह्मोस ने तयशुदा लक्ष्य
पर आसानी से लक्ष्य साध दिया।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया http://pangeagiving.org/cheap/ कि,”परीक्षण सफल रहा और
मिसाइल ने तय लक्ष्य पर निशाना लगाया।” मिसाइल मोबाइल ऑटोनोमस लांचर
द्वारा छोड़ी गई।
इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। परीक्षण के बाद
अधिकारियों ने ऑपरेशन टीम को सफलता के लिए बधाई दी। भारत और रूस की
साझेदारी में बनाई गई ये मिसाइल नौसेना और थल सेना दोनों में शामिल की जा
चुकी है। ये मिसाइल 290 किलोमीटर रेंज में निशाना लगाने में सक्षम है।
जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612