अजमेर। जिला मजिस्टेªट श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी 2 मई को अक्षय तृतीय (आखातीज) एवं 14 मई को पीपल पूर्णिमा के अबूझ सावों पर बाल विवाह की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इनकी रोकथाम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला मजिस्टेªट श्री देथा ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। अक्षय तृतीय से पूर्व जिला व उपखण्ड स्तर पर 24 घण्टे कन्ट्रोल रूम कार्यरत रहेंगे। उपखण्ड स्तर पर संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट शहर कंट्रोल रूम के प्रभारी रहेंगे।