महिलाओं ने रंगोलियां बना प्रदान किया वोट डालने का संदेश

beawar samacharब्यावर। शहर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय , तहसील कार्यालय, नगरपरिषद कार्यालय तथा सीडीपीओ कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न रंगों की रंगोलियां बनाकर रंगोली-स्थलों को ऐसे सजाया एवं संवारा, मानो दीपोत्सव की भंाति ही कोई अनोखा पर्व अथवा विशेष अतिथि के आगमन प्रतीक्षा की जा रही हों।
रंगोलियांें के ऐसे अनोखे ही नज़ारें लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्य योजना के तहत रैनबो सप्ताहान्तर्गत गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा के दिशा-निर्देशन में महिला सुपरवाईजर श्रीमती हंसा जोशी, कल्पना माथुर एवं कविता डाबी के सुपरविजन में आंगनबाडी केन्द्र से जुड़ी महिलाकार्यकर्ता कविता डाबी, मधु शर्मा, अलका, ऊषा जैन, कंचन, भगवती, कल्पना,कौशल्या, सरोज भट्ट, मीना, योग्यता, अनिता, किरण प्रजापत, कलावती, संतोष वीनू, सीमा, मंगला त्रिपाठी आदि ने स्वयं को समूहबद्ध होंकर विभिन्न रंगों एवं गुलाल का बेहतरीन संयोजन करके अंज़ाम दिया।
सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा ने बताया कि विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय पक्षी मयूर एवं पूजन कलश की आकर्षक रंगोली बनाकर उसे सजाते हुए दीप-प्रज्जवलन किया एवं लोकतंत्रा पर्व के आगमन को लेकर बनायीगई रंगोलियों के इर्द-गिर्द प्रेरक नारें ’’ हमने मन में ठाना है, 17 अप्रैल को वोट डालने जाना ह’ै ’’ ., ‘‘ वोट डालने को न समझें आफत, यह है लोकतंत्रा की सबसे बड़ी ताकत’’, ‘‘ कहते हैं डंके की चोट, मजबूत लोकतंत्रा के लिए करेंगे वोट’’., उठो साथियों अब नहीं सोना, अपने वोट का हक नहीं खोना., ‘‘ फुर्सत निकालों कामकाज से , लोकतंत्रा मजबूत करेंगे मतदान से’’ इत्यादि नारों के स्टीकर दर्शकों के अवलोकनार्थ लगाये।
ब्यावर तहसील के कार्यालय में महिला कार्यकताओं ने स्वास्तिक-चिन्ह एवं श्रीगणेशजी का चित्रा उकेरा गया। देव कलश को ईवीएम मशीन का रूपदेकर मतदाता को मत करने का संकेत कराकर वोट करो दिल का चित्रा बनाकर बिना किसी भय व दवाब के वोट अवश्य करने की प्रेरणा दी। नगरपरिषद ब्यावर कार्यालय में रंगीला लोकतंत्रा की थीम आधारित रंगोलियां बनाकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। उसके पश्चात् अजमेर रोड़ स्थित विभागीय सीडीपीओ कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य महिलाओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व उसमें वोट डालने की विधि एवं प्रक्रिया, तथा ‘‘ मतदान है महादान’’, ‘‘ लोकतंत्रा उत्सव लाता है दीपोत्सव की तरह खुशियां एवं प्रगति ’’ सरीखे भावों पर आधारित विविध बनाई रंगोलियां से कार्यालयी परिसर शोभायमान बना दिया।
सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा के शहरी क्षेत्रा की ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत जवाजा स्थित विभागीय सीडीपीओ कार्यालय, तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर रैनबो वीक के तहत गुरूवार को ‘‘ रंगोली लोकतंत्रा की ’’ कार्यक्रम के संदर्भ में महिला सुपरवाईजर्स की देखरेख में महिला कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रंगोलियां बनाकर मतदाताओं को मतदान करने संबंधी संदेश प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!