गृह रक्षा स्वयंसेवकों को उपस्थिति के निर्देश

अजमेर। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सूफी संत ख्वाजा मोइनुीन चिश्ती के उर्स में व्यवस्थाओं के लिए गृह रक्षा स्वयंसेवकों को 28 अप्रेल को उपस्थिति के निर्देश दिए गए है।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा ने बताया कि उर्स मेला 2014 में व्यवस्थाओं के लिए गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर एवं उप केन्द्रों के स्वयंसेवकों को 28 अप्रेल को प्रात: 7 बजे रिजर्व पुलिस लाईन में डयूटी के लिए उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए है।
इसी प्रकार उप केन्द्रों ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी एवं पुष्कर के स्वयंसेवक संबंधित थानों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति देंगे। अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ होमगार्ड एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!