शोभादेवी समाजसेवा समिति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी

DSC04897नौगॉव (छतरपुर) नगर के डा0 के0 एन0 मेमोरियल पव्लिक स्कूल नौगॉव में गत दिवस ष्षोभा देवी समाज सेवा समिति की एक कवि साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नगर की समाज सेविका श्रीमती बेबी फरजाना मुख्य अतिथि रही तथा कु0 तृप्ति कठैल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । संचालन श्री संदीप सत्या व्दारा किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बेबी फरजाना ने कहा कि आज के युग में आम परिवारों में षिक्षित बहू की तलाष करते है लेकिन अपनी बेटियों केा षिक्षा से बंचित करते है ऐसे लोग ही समाज बिरोधी है, बेटियों की षिक्षा व सम्मान के लिए सरकारें अनेक योजनाओं चला रही है लेकिन उनका लाभ कम लोग ही ले पाते है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कु0 तृप्ति कठैल ने कहा कि आज बेटियों को दया व सहानभूमि की आवष्यकता नही है , उन्हे अपने अधिकारों की आवष्यकता है । अब बेटियॉ षिक्षित व समाज में उच्च स्थान प्राप्त कर चुकी है, महिलाओं को अपने आत्मबल को जगाना है, अधिकारों को समझना है । नारी सृष्टि की संचालन कर्ता है उसे कमजोर न समझा जावे । इस अवसर पर बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले ने कहा कि नारी के साथ पक्षपात करना समाज के साथ धोका है, कथनी करने में अंतर ही समाज को पतन की ओर ले जा रहा है । अपनी वाणी व कर्मयोग में नारी को उचित सम्मान देना हमारा कर्तव्य एवं दायित्व है ।
इस सामाजिक आयोजन में नगर के अनेक कवि, साहित्यकार, पत्रकार उपस्थित रहे । समिति के संचालक संदीप सत्या ने बताया कि षोभादेवी समाजसेवा समिति बेटी बचाओं नारी जगाओं अभियान को आगे ले जाने केलिए जन सहयोग से कार्य कर रहे है । इस समिति में नारी की सुरक्षा, उनके अधिकारों को लेकर कार्य किया जा रहा है । इस अवसर पर नगर के प्रमुख कवि डा0 बी 0डी0 नामदेव, देवेन्द्र गोस्वामी बिप्र, उमेष खरे, कमलापति सोनी ,खेमचन्द्र रैकवार मुन्ना ने अपने अपने बिचार रखें । नौगॉव के युवा पत्रकार लोकेन्द्र मिश्रा ने इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अपनी ष्षुभकामनाऐं देते हुये संस्था की प्रगति का संदेष दिया । संस्था के प्राचार्य श्री सुषील बाजपेयी ने सभी को आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!