नीमच। स्प्रिंगवुड विद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में अनेक ज्ञानवर्धक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के कक्षा तीसरी से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियो ने भाग लिया सभी बच्चो को पृथ्वी दिवस की उपयोगिता समझाई गई । कक्षा तीसरी से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियो को वन्य पशुओ के संरक्षण की फिल्म दिखाई गई । जो प्रेरणा देती है कि, हमे पृथ्वी व जीव-जन्तु को बचाना चाहिए । कक्षा छठी से लेकर आठवी तक के विद्यार्थियो ने पोस्टर बना कर पृथ्वी के संरक्षण की प्रेरणा दी । जिसमें जीव-जन्तु, जल-वृक्ष तथा सम्पूर्ण वायु मण्डल का संरक्षण था । पिघलते, ग्लेशियर, विलुप्त होती प्रजातियाँ, बढता तापमान इन सभी को बच्चो ने अपने पोस्टर में दर्शाया । कक्षा नवीं से लेकर बारहवी तक के विद्यार्थियो के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विषय था, क्या उद्योगीकरण वरदान है या अभिशाप । जिसमें पक्ष में पुष्पेन्द्र चौरडिया कक्षा बारहवी, पल्लवी कक्षा नवीं, चेष्टा जैन, प्रियम अरोरा कक्षा दसवीं ने अपना तर्क प्रस्तुत किया । विपक्ष में अमतुल्ला हैदर कक्षा दसवीं, अलिफिया कक्षा दसवीं आशुतोष पांडे दसवीं, सिद्धार्थ गर्ग कक्षा नवीं ने अपने तर्क रखे जिनमें चीन, अमेरिका, भारत तथा अन्य देशो के औद्योगीकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया । काफी तर्क वितर्क के बाद दोनो पक्षो में प्रथम स्थान पुष्पेन्द्र चौरडिया पक्ष में तथा विपक्ष में प्रथम अमतुल्ला हैदर ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पल्लवी, प्रिया, पक्ष में तथा विपक्ष में आशुतोष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्राचार्या सुश्री चारूलता चौबे मैम ने कार्यक्रम की सराहना की ।
Santosh Gangele
