लोकायुक्त न्यायमूर्ति कोठारी ब्यावर एवं विजयनगर आएंगे

SS Kothariअजमेर। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी कल 7 मई को ब्यावर एवं विजयनगर की राजकीय यात्रा पर आएंगे। श्री कोठारी को जनसाधारण लोकसेवकों के विरूद्ध शिकायतें प्रस्तुत कर सकेंगे। वे यहां गैर सरकारी संगठनों, गणमान्य नागरिकांे एवं मीडिया से भी मुखातिब होंगे। लोकायुक्त सचिवालय उपसचिव श्री उमाशंकर शर्मा के अनुसार लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी 7 मई को ब्यावर के वर्धमान गर्ल्स कॉलेज में प्रातः 10 से 11 बजे तक लोकसेवकों के विरूद्ध जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त करेंगे। इसके बाद यहां प्रातः 11 से 12 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के बैठक में भाग लेंगे एवं दोपहर 12 से 1 बजे तक उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री कोठारी दोपहर 2.30 बजे डाक बंगला ब्यावर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में मीडिया से मुखाति होंगे। इसके बाद वे विजयनगर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। विजयनगर के प्रज्ञा कुन्दन वल्लभ चिकित्सालय के मीटिंग हॉल में सायं 4.30 बजे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!