देशभक्ति गायन प्रतियागिता सम्पन्न तथा परिणाम घोषित

aaaaaaअजमेर। ‘‘ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’’, ‘‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा’’ तथा ‘‘वन्दे मातरम् मां तुझे सलाम’’, ‘‘आज नमन उन वीरों को जो हसते हसते मां के चरणों में जीव पुष्प चढ़ा गये’’ व ‘‘भारत वर्ष मेरा है’’, ‘‘सुनलो दुनिया वालों हिन्दुस्तान हमारा है’’ जैसे एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने न केवल श्रोताओं की भरपूर तालिया बटोरी अपितु लय, ताल, बोल के साथ प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने ऐसा भावभीना देशभक्ति का वातावरण बना दिया कि श्रोता झुमने को आतुर हो गये। यह मन भावन वातावरण और देशभक्तिपूर्ण दृश्य था, देश कि एकता और अखण्डता के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी पृथ्वीराज चौहान की 848वीं जयंति के अवसर पर आयोजित हुई एकल देशगान प्रतियोगिता का।

इस प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भावता (अजमेर) की छात्रा रिंकू कंवर कक्षा 9वीं प्रथम स्थान पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर के छात्र अनूज कुमार कक्षा 12 तथा तारामणी अजमेर के छात्र नक्षत्र त्यागी कक्षा 6 द्वितीय स्थान पर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याल तोपदड़ा अजमेर के छात्र निर्मल सेहवाल कक्षा 12 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर अजमेर के छात्र रमेश कांकाणी तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णनायक श्री उम्मेद सिंह तोमर, गोप मिरानी एवं ललित शर्मा थे।
समारोह संयोजक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि विजेताओं को पुरूस्कार 25 मई 2014 को पृथ्वीराज स्मारक तारागढ़ पर सांय 06 बजे भव्य समारोह में पुरूस्कृत किया जायेगा तथा इसी क्रम में 13 मई 2014 को राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय अपने अपने स्तर पर पृथ्वीराज चौहान तथा अजमेर के ऐतिहासिक स्थान पर प्रातः 09 से 10 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करेगें।
वेद प्रकाश जोशी
मों. 9413949345
error: Content is protected !!