देथा ने मतगणना स्थल व्यवस्थाओं की समीक्षा की

मीडिया सेन्टर में उपलब्ध होगी नवीनतम जानकारी

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने आज सांयकाल विभिन्न प्रभारी अधिकारियों की बैठक में आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जानी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। श्री देथा व पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह कल 14 मई को अपरान्ह विभिन्न अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
श्री देथा ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही प्रत्येक व्यवस्था को अंजाम दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति जिन्हें प्रवेश पत्र व सुरक्षा पास जारी किए गए हंै वे ही प्रवेश कर सकेंगे। वाहनों की पार्किंग के लिए विभिन्न स्थानों पर अलग अलग व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया सेन्टर को मतगणना की नवीनतम जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के नवीनतम तकनीकी उपकरण लगाने के निर्देश निक के प्रभारी अधिकारी श्री अंकुर गोयल को दिए और कहा कि मीडिया कर्मियों को प्रत्येक राउण्ड के वोटों की गिनती जैसे ही पूरी होती है प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्वप्रथम सीधे मीडिया सेन्टर को उपलब्ध कराए जिससे मीडिया कर्मियों को इधर उधर बार बार जाना नहीं पड़े। उन्होंने इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कम्प्यूटर से निक के द्वारा मीडिया सेन्टर को जोडऩे के भी निर्देश दिए जिससे पल पल की जानकारी उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार राज्य व राष्ट्र स्तर के चुनाव परिणामों की जानकारी के लिए मीडिया सेन्टर में बड़े स्क्रीन के टीवी लगाए जाएंगे। श्री देथा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मीडिया सेन्टर में पासधारी मीडिया कर्मियों जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए हंै उनके अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य मेें लगे कर्मचारियों, एजेंट व अन्य के मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। निर्वाचन विभाग द्वारा अधिकृत किए गए चुनाव से जुड़े अधिकारियों को ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी जो साइलेंट मोड पर रहेंगे एवं मतगणना कक्ष में किसी प्रकार का वार्तालाप नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर ही मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री जमा करने की व्यवस्था की गई है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, निक प्रभारी अंकुर गोयल, लेखाधिकारी श्री सोमानी, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क तथा मीडिया सेन्टर प्रभारी श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री भरत शर्मा मौजूद थे।

धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा 20 मई तक
जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने अजमेर जिले में 17 मई तक लगाई गई धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा को 20 मई की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी है।
श्री देथा ने इस निषेधाज्ञा की अवधि लोकसभा चुनाव की मतगणना एवं इसके पश्चात जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बढ़ाई है।

प्रत्येक राउण्ड के बाद अभिकर्ता को दी जाएगी मतगणना की फोटो प्रति
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना में तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य का गम्भीरता से निर्वहन करें। इस बार प्रत्येक राउण्ड के बाद मतगणना की रिपोर्ट की फोटो प्रति राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। हम निष्पक्ष व निर्भय होकर मतगणना कार्य को अंजाम दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने मंगलवार को मतगणना के लिए तैनात दलों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउण्ड के बाद मतगणना दलों को प्रत्येक अभ्यर्थी को मिले मतों की रिपोर्ट तैयार करनी है। इस रिपोर्ट की दो प्रतियां तैयार होंगी। उन पर राजनीतिक दलों के मतगणना अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर भी होंगे। इनकी एक फोटो प्रति अभिकर्ता को भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी 16 मई को प्रात: 6 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अजमेर पर पहुंच जाए। नियत समय प्रात: 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना कार्य कर निगरानी रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी रहेंगे। मतगणना दल संयम एवं गम्भीरता के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि ईवीएम में किसी भी तरह की तकनीकी खामी सामने आने पर तत्काल सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। प्रशिक्षण को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी श्री भरत शर्मा, श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं श्री प्रदीप महरोत्रा ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!