भागवत कथा के समापन पर ग्यारह जोडो ने हवन मे दी आहुतिया

IMG_1109शंकर खारोल / सूरजपुरा / कस्बे के चारभुजा मंदिर मे सात दिवसीय भागवत कथा का समापन बुधवार सुबह ग्यारह जोडो द्वारा हवन मे आहुतियो के साथ किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के चारभुजा मंदिर मे सात दिनो से चली आ रही कथा का समापन बुधवार को कया गया । सुबह नौ बजे चारभुजा मंदिर के पास पंडित बनवारी खण्डेलवाल जामोला द्वारा ग्यारह जोडो द्वारा पाच हवन कुण्डो मे ग्यारह हजार आहुतिया परिवार की सुखषान्ति की कामना के साथ दी गयी। भागवत कथा के सातवे दिवस पर आचार्य सुरेष चन्द्र दाधिच द्वारा दतात्रेय प्रंसग कथा मे चौइस गुरूओ का वर्णन व भागवत महात्म्य, परिक्षित मोक्ष कथा का श्रवण किया गया। इस दोरान ग्रामचार्य रामप्रसाद तिवाडी,पंडित ओम दाधिच, नन्दकिषोर षर्मा ने नमो वासुदेवाय  नम का जाप किया गया। ग्रामिणो द्वारा महा आरती के बाद भागवत कथा को ग्रामिणो द्वारा सिर पर भागवत को धारण कर  धूमधाम पूर्वक विदाई दी गयी।

टांक को सवनिवृत होने पर विदाई
Photo0175_001कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मे कार्यरत षारीरिक षिक्षक सुभास टांक का सेवानिवृत होने पर विधालय प्रषासन व ग्रामिणो द्वारा विदाई दी गयी।प्रधानाध्यापक उतमचन्द चोटिया ने बताया कि विधालय मे कार्यरत षारिरीक षिक्षक सुभास टांक के 36साल पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर टांक का विधालय स्टाप,विधालय प्रबन्धन समिति व ग्रामिणो द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। ग्रामिणो ने टांक के कार्यषेली की प्रषंसा की।इस अवसर पर सुभास टांक को विधालय स्टाप द्वारा माल्यार्पण व साफा बन्धन कर स्वागत करते हुए उपहार स्वरूप् बेग दिया गया। इस दोरान नोडल प्रभारी व प्रधानाध्यापक उतमचन्द चोटिया,सोहन लाल मोर्य,रघुनाथ रमेष चन्द ,मुकेष विन्षी,प्रज्ञा पाराषर,सूरजपुरा से पुस्पलता व गोपाल बेरवा,डोराई से अषोक मीणा,चण्डाली से प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार,एसएमसी अध्यक्ष रामेष्वर खारोल, समाजसेवी रामेष्वर गोस्वामी ,एसएमसी सदस्य ग्रामिण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!