प्रभात फेरी श्रद्वा सुमन अर्पित करने तारागढ स्मारक जायेगी

prathvi raj chouchan smarakअजमेर! परम श्रद्वेय गोवत्स श्री राधाकृष्ण जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में गत् चार वर्ष से अनवरत चल रही प्रभात फेरी दिनांक 25 मई 2014 रविवार को ‘‘राष्ट्र की अखण्डता अक्षुणता को जीवन का सर्वोपरि ध्येय बनाकर सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 848वीं जयन्ति के पावन अवसर पर प्रातः 5.45 बजे तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर महापराक्रमी पृथ्वीराज चौहान के प्रति श्रृद्वासुमन अर्पित करने जायेगें। इस कार्यक्रम के तहत प्रभातफेरी वाहनो के माध्यम से सन्यास आश्रम से प्रातः 5.30 बजे तारागढ़ जायेगें जहां स्मारक पर हरिसंकीर्तन के पष्चात् प्रजावत्सल पुण्य प्रतापी सम्राट को सन्यास आश्रम के वेदपाठी बटुक, आचार्य एवं वैष्णव भक्तों के साथ वेदध्वनी, षंखध्वनि एवं पुष्पहार द्वारा अपनी श्रद्वा प्रकट करेगें।
सन्यास आश्रम के अधिवक्ता स्वामी षिव ज्योतिषानंदजी महाराज ने अधिक से अधिक राष्ट्रभक्त वैष्णव जन को प्रभात फेरी में आने की अपील की है ।
-उमेष गर्ग
प्रवक्ता
मो. 9829793705

error: Content is protected !!