फ्लोराईड, बेक्टोलोजी, टीडीएस, क्लोरीन की जांचे हुई आसान
अरांई। तहसील मुख्यालय पर मालपुरा मार्ग स्थित जलदाय विभाग के पम्पिंग स्टेशन पर सुचारू दिल्ली टेस्ट हाउस ग्रामीणों को लिए कारगर सिद्ध हो रहा है। जल की गुणवत्ता बढाने व दूषित जल की जांच करने के लिए दिल्ली टेस्ट हाउस में लगाये गये डिजीटल उपकरणों से ग्रामीणों क ो सुविधायें मुहिया कराई जा रही है। टेस्ट हाउस प्रभारी एचआर माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार की योजनान्तर्गत अजमेर जिले की सभी आठों पंचायत समिति मुख्यालयों पर टेस्ट हाउसों का निर्माण किया गया है। जिनमें जल की पीएच, फ्लोराईड, बेक्टोलोजी, टीडीएस, रेजीडेन्स, क्लोरीन, हार्टनेस, नाईट्रेट आदि प्रकार की जांचों के लिए पीएच मीटर, आईओएन मीटर, यूवी मीटर, के मीकल टेस्टर इत्यादि उपकरण मौजूद है। इन उपकरणों के माध्यम से ग्रामीण अपने कुंए, हैण्डपम्पों, टयूबवेल आदि के पानी की जांच कराकर जल की गुणवत्ता को बढाने के नुस्खें जान सकते है।
ये है फ्लोराइड प्रभावित गांव :- विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली टेस्ट हाउस में हुई जांच रिपोर्टो के आधार पर अरांई क्षेत्र के आकोडिय़ा, भामोलाव, सान्दोलिया, बींजरवाडा, पचीपला, देवपुरी आदि गांवों के कुओं, हैण्डपम्पों में फ्लोराईड, क्लोराईट व पानी में करंट की मात्रा अधिक है। इससे ग्रामीणों के दंात पीले पडना, हड्डिया कमजोर होना आदि रोग बढने की संभावनाये अधिक मात्रा में बनी रहती है।
जांच रिपोर्टों पर हो रही है कार्यवाही :- सहायक अभियन्ता जगदीश प्रसाद गुलानिया ने जानकारी देते हुये बताया कि दिल्ली टेस्ट हाउस में पानी की जाचं की गई रिपोर्टो के आधार पर पानी की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विभागीय विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने 10 घंटे तोड़ा बंद खान का पानी, खान ने उगली लाश
अरांई। समीपवर्ती ग्राम कटसूरा में पानी से भरी हुई बंद खान में गुमशुदा युवक की लाश ग्रामीणों के सफल प्रयासों के बाद मिली। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर मुखदर्शक होकर देखते रहने का आरोप लगाया है। दस घंटे की ग्रामीणों की खान के पानी को तोडने की कडी मशक्कत के बाद खान ने लाश उगली। मृतक के शरीर का गुरूवार सुबह तहसीलदार व अरांई थाना प्रभारी सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में पोस्टर्माटम कर शव परिजनों को सौंपा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दो तीन रोज पूर्व घीसा पुत्र श्योनारायण जाट के परिजनों ने अरांई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ग्रामीणों को किशनगढ मार्ग स्थित बंद पडी खान में घीसा जाट की चप्पल तैरती हुई मिली। चप्पल को आधार मानकर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को गुमशुदा घीसा जाट के खान में डूबने की आंशका जताई। बुधवार शाम करीब ५ बजे प्रशासन अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों की अगुवाई में करीब छह ट्रैक्टरों में ईंजन लगाकर पानी तोडने का प्रयास शुरू किया गया। जो दस घंटे की मशक्कत के बाद शव मिलने पर सफल हुआ। तहसीलदार प्रवीण गुगरवाल, थानाप्रभारी रूपाराम जाट, एएसआई गंगाराम ताखर, सहायक अभियन्ता जगदीश गुलानिया की मौजूदगी में अरंाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा०अशोक जाट ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
विधायक की फटकार के बाद चेता प्रशासन :- कटसूरा के वांशिदों ने देर रात्रि क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी को प्रशासन की मुखदर्शिता से अवगत कराते हुए रोष जताया। इस पर विधायक चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए अन्य उपकरण लगवाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए गुरूवार तडके करीब तीन बजे ग्रामीणों की मदद से मृतक घीसा पुत्र श्योनारायण की लाश मिली। शव मिलने पर ग्रामीणों ने राहत की संास ली।
पंचायत पर ही होगा समस्याओं का निराकरण, सभी विभागाध्यक्ष होगें ग्रामीणों से रूबरू
अरांई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने एक अनोख्खी पहल शुरू की है जिसके तहत हर शुक्रवार को पंचायत स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन होगा। राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ने राज्य के सभी विकास अधिकारियों को निर्दशित किया है कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण पंचायत स्तर पर करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जावे ताकि ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े। प्रमुख शासन सचिव ने पत्र में बताया कि विभागीय समीक्षाओं से पाया गया है कि फील्ड में अधिकारियों के भ्रमण की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समय पर नहीं हो रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने पंचायत दिवस नाम से ही ग्राम पंचायत पर विशेष शिविर का आयोजन करना सुनिश्चत किया गया है। इसके तहत पंचायत समिति की किसी भी दो ग्राम पंचायतों में उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्याओं का मोके पर निपटारा किया जाएगा।
पंचायत दिवस पर यह टीम करेगी समस्याओं का समाधान :- पंचायत दिवस पर ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर में प्रधान, विकास अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, विधुत विभाग के स्थानीय अधिकारी, सरपंच, ग्राम सेवक, रोजगार सहायक, पंचायत प्रसार अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, जेटीए, लेखाकार, आंगनबाडी कार्यकर्ता, जिला परिषद प्रकोष्ट से लेखकार, जिला परियोजना प्रबन्धक एवं पीएफटी मेंनेजर सहित स्थानीय विभागों के विभागाध्यक्ष मोजूद रहेगें।
शिविर में यह होंगे काम :– पंचायत दिवस पर आयोजित शिविर में पंचायती राज विभाग के तहत गावों में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था,निर्मल भारत अभियान की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा,जनता जल योजना,समस्त योजनाओं की समीक्षा एवं रिकार्ड का अद्यतन, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी करना,हैंड़ पंप संधारण, एकीकृक जलग्रहण कार्यक्रम,मिड मील योजना,ऑन लॉइन मोलिटरिंग सिस्टम की समीक्षा, महानेरगा की प्रगति रिपोर्ट, इंदरा आवास, ग्रामीण विकास विभाग की विकासोन्मुखी योजनाए सहित ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा एवं मोके पर निस्तारण किया जाएगा।
पंचायत दिवस का समय विभाग चक्र जारी-अरांई पंचायत समिति में 6 जून को कटसूरा, देवपुरी, 13 जून को कालानाडा, भागादीत, 20 जून को अरांई, भामोलाव, 27 जून को दादिया, मण्डावरिया, 4 जुलाई को सांदोलिया, सिरोंज, 11 जुलाई को छोटालांबा, आंकोडिया, 18 जुलाई को गोठियाना, कासीर, 25 जुलाई को बिडला,बोराडा, 1 अगस्त को मनोहरपुरा, हरपुरा, 8 अगस्त को हींगोनिया, स्यार, 22 अगस्त को ढसूक झीरोता, 29 को अजगरा, लल्लाई, 5सितंबर को खीरिया,भगवानुपरा, 12 सितंबर को सूंपा, सापला,19 सितंबर को फतेहगढ, रामपाली में विशेष शिविर आयोजित किये जाएगें।
-मनोज सारस्वत