
सर्वप्रथम सम्राट पृथ्वीराज चौहान को पुष्पाजंलि अर्पित की जायेगी। तत्पश्चात इस अवसर पर आरोहण एवं गंर्धव विद्यालय बलदेव नगर, अजमेर संगीत कला केन्द्र, म्यूजिक लवर किशनगढ़, तानसेन संगीत अकादमी अजमेर, सप्तक संस्था अजमेर के समन्वय से देशभक्ति पूर्ण गीतों की स्वर लहरियों के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा मनोहारी नृत्य की प्रस्तुतियां देगा और कार्यक्रम में विभिन्न गांवों एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से स्मारक पर स्थित चाउण्डा माता के मंदिर पर झण्डे भेंट किये जावेगें। आज स्मारक पर पृथ्वीराज बनो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी प्रतिभागी भाग ले सकते है।
संयोजक वेदप्रकाश जोशी ने बताया कि जयंति के उपलक्ष में आयोजित की गयी। चित्रकला, देशभक्ति एकल गान, पृथ्वीराज वेशभुषा प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी तथा तिरन्दाजी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को भारत विकास परिषद की तरफ से पुरूस्कृत किया जायेगा एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुलचन्द चौहान की स्मृति में विजय सिंह भाटी की तरफ से नगद पुरूस्कार दिये जायेगें एवं राईफल शुटिंग प्रतियोगिता में विनर और रनर को इतिहास संकलन समिति की ओर से चल वैजयन्ति (शील्ड) प्रदान कि जायेगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंति तीरन्दाजी प्रतियोगिता
अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 848वीं जयन्ती समारोह के अन्तर्गत शनिवार को जिला तीरन्दाजी संघ के नेतृत्व में तीरन्दाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के खेल प्रांगण में सम्पन्न हुई।
जिला तीरन्दाजी संघ सचिव मुकेश खण्डेलवाल और डॉ. अतुल दुबे ने बताया कि मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के खेल प्रांगण में कम्पाउण्ड इवेन्ट 50 मीटर एवं 30 मीटर तीरन्दाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रथम रजत चौहान, द्वितीय रवि शर्मा और तृतीय स्वाति स्थान पर रही। वहीं इंडियन राउण्ड इवेन्ट 50 मीटर में प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय महेन्द्र सिंह और तृतीय सुखदेव सिंह रहे और 30 मीटर में प्रथम तेजपाल सिंह, द्वितीय दीपक सिंह, तृतीय सुखदेव सिंह रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एशियाई टेबिल टेनिस महासंघ के कोषाध्यक्ष श्री धनराज चौधरी व ओलम्पियन श्री परमजीत सिंह के द्वारा किया गया और अध्यक्षता राजस्थान एथलेटिक संघ के सचिव श्री प्रमोद जादम ने की।
इस अवसर पर खेल संघों के विविध पदाधिकारी व पृथ्वीराज चौहान आयोजन समिति के श्री वेदप्रकाश जोशी व श्री कंवल प्रकाश किशनानी एवं महेन्द्र विक्रम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वेद प्रकाश जोशी
संयोजक
मो. 9413949345