शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान अजमेर शहर के सौन्दर्यीकरण संबंधी बैठक लेते हुए।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान अजमेर शहर के सौन्दर्यीकरण संबंधी बैठक लेते हुए।

अजमेर। ऐतिहासिक शहर अजमेर के सौन्दर्यीकरण के लिए आने वाले समय में अभियान चलाया जाएगा और इसके लिए औद्योगिक, वाणिज्यिक, बड़े संस्थानों से सहयोग लेकर शहर के कुछ ऐसे स्थान विकसित किए जाएंगे जहां शहरवासी, बाहर से आने वाले नागरिक व पर्यटक घूम सकें। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने शहर के सौन्दर्यीकरण के संबंध में जानकारी लेने एवं प्रारम्भिक तौर पर चर्चा करने के लिए आज सांयकाल अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की, और अजमेर शहर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की योजनाओं जिसे तत्काल शुरू कराया जा सके, के संबंध में अपनी मंशा प्रकट की।
जिला कलक्टर श्री देथा व अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री चौहान ने अजमेर शहर में स्थित विभिन्न उद्यान, चौराहों के सौन्दर्यीकरण के लिए विचार विमर्श किया, एवं सभी अधिकारियों से पन्द्रह दिन पश्चात दिए गए सुझावों व तकनीकी रिपोर्ट के साथ मिलने के निर्देश दिए।
श्री देथा ने ब्यावर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को प्रारम्भ करने के लिए भी एडीए आयुक्त श्री चौहान से पूरी जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि 1982 से प्रारम्भ हुई ट्रांसपोर्ट नगर योजना अभी तक मूर्त रूप नहीं ले सकी है जबकि 1990 में ही ट्रांसपोर्ट नगर को पूरी तरह से विकसित कर दिया गया। बैठक में मौजूद अतिरिक्त कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ को ये जिम्मेदारी दी गई कि वे तत्काल इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत करें तथा नगर सुधार न्यास द्वारा पूर्व में बनाए गए ट्रांसपोर्ट नगर एवं यहां उपलब्ध भूखण्ड आवंटन की शर्तों का अध्ययन कर रिपोर्ट दें जिससे राज्य सरकार से मार्गदर्शन लेकर इसे तत्काल शुरू कराया जा सकें।
बैठक में अजमेर शहर के बढ़ते हुए यातायात और वाहनों के जगह-जगह लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त करते हुए शीघ्र ही ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाकर उस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में आनासागर एस्कैप चैनल की सफाई, अजमेर शहर में चलाए जा रहे सफाई अभियान तथा आने वाली वर्षा के समय को ध्यान में रखकर नालों व सड़कों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कर मलबा हटाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने अजमेर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था तथा बीसलपुर योजना के संबंध में भी विस्तार से चर्चा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण व अधिशाषी अभियंताओं से की।
बैठक में नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, अजमेर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अरूण मेहता व अधिशाषी अभियंता श्री अनूप टंडन, अजमेर डेयरी के महाप्रबंधक, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री वी.के. शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुधीर बंसल सहित जलदाय विभाग के जिले में स्थित विभिन्न अधिशाषी अभियंता भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!