कलक्टर साहब, अब म्हारो काम हो जासी

जिला कलक्टर, अजमेर श्री भवानी सिंह देथा बुजुर्ग किशन गोपाल की पीड़ा सुनते हुए।
जिला कलक्टर, अजमेर श्री भवानी सिंह देथा बुजुर्ग किशन गोपाल की पीड़ा सुनते हुए।

अजमेर। फटे व मेले कपड़े पहने तहसील भिनाय के ग्राम पांडोलाई के रहने वाले बुजुर्ग किशन गोपाल नाई ने अपनी पोटली को जिला कलक्टर की टेबल पर खोलकर एक पत्र निकालकर कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा को देते हुए अनुरोध किया कि उसके खेत में पैदा हुए अनाज का हिस्सा उसे दिलाया जाए। प्रभावशाली व्यक्ति उसके हिस्से का अनाज भी उसे नहीं दे रहे है और वह कई तकलीफें झेल रहा है।
जिला कलक्टर श्री देथा ने उपखण्ड अधिकारी मसूदा श्रीमती अनुपमा टेलर जिनके पास उपखण्ड अधिकारी भिनाय का भी चार्ज है को फोन कर बुजुर्ग किशन गोपाल की समस्या का तत्काल निराकरन कर उसे न्याय दिलाने को कहा तथा वापस उन्हें जानकारी देने के निर्देश दिए। दूरभाष पर कलक्टर के निर्देश देते ही सामने खड़े किशन गोपाल ने श्री देथा को कहा कि ”साहब अब म्हारो काम हो जासीÓÓ। और वह कई प्रकार की दुआंए व आशीर्वाद देते हुए कलक्टर कक्ष से बाहर चला गया।
किशन गोपाल ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि पांडोलाई ग्राम में उसकी जमीन आधी बटाई पर फसल पैदा करने के लिए ग्राम के ही भोमा व नारायण को दी। फसल के पैदा होने पर उसका आधा हिस्सा उसे देने के बजाय पूरी फसल भोमा व नारायण ले गए। उसके कई बार मन्नत करने के बाद भी फसल का हिस्सा नहीं मिल रहा और वह गरीबी में परेशान हो रहा है।
कलक्टर श्री देथा ने उपखण्ड अधिकारी भिनाय को गरीब की पीड़ा तत्काल दूर करने को कहा। किशन गोपाल अपनी थकी हुई आंखों में चमक लेकर रवाना हो गया।

error: Content is protected !!