राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़ आज राजसमन्द पहुंचेंगे। भाजपा मीडिया सेल लोकसभा प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की मोदी सरकार के शपथ गृहण के बाद प्रथम बार राजसमन्द पहुँच रहे राठौड़ 28मई को दोपहर 12बजे पंचायत समिति राजसमन्द की साधारण सभा की बैठक में भाग लेंगे तथा बैठक के पश्चात कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसी तरह 29 मई को प्रात:10 बजे ब्यावर के अजमेर रोड स्थित केशव नयन में और दोपहर 3बजे मेड़ता विधानसभा के बग्गड़ क्षेत्र में कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे।
madhuprakash laddha