साफ-सफाई, बिजली व पानी की व्यवस्थाओं का सघन पर्यवेक्षण शुरू

अजमेर। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अजमेर नगर निगम क्षेत्र में प्रभावी साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लावारिस पशुओं की रोकथाम सहित अन्य व्यवस्थाओं के सघन पर्यवेक्षण का कार्यक्रम आज शुरू कर दिया गया।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पर्यवेक्षण के दौरान अजमेर नगर निगम क्षेत्र में सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लावारिस पशुओं की रोकथाम, सार्वजनिक सम्पति विरूपण की रोकथाम, विद्युत, पेयजल, राशनकार्ड एवं पेंशन आदि की व्यवस्थाएं जांची गई। कार्यक्रम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थाओं का जांचा।

error: Content is protected !!