युवाओं के भविष्य के साथ नाइंसाफी क्यों?

niraj rohillमै माननीया मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे जी से ये पूछना चाहूँगा की अब उन्हें लोकसभा में भी पूर्ण बहुमत प्राप्त हो चुका है अब भी वे युवाओं के भविष्य के साथ नाइंसाफी क्यों कर रही है क्यों अब भी राज्य के युवाओं को बेरोजगार रखा जा रहा है ये वो ही युवा वर्ग है जिसने भरोसा कर के भाजपा को जोरदार जीत दिलवाई है और इस के बावजूद भी इसी युवा वर्ग के साथ राज्य सरकार निरन्तर भर्तीयों पर रोक लगा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है राज्य के उन बेरोजगार युवाओं का क्या होगा जिन्होंने भाजपा सरकार के आने से अपने भविष्य के प्रति बहुत सी उम्मीदें लगा रखी थी अब उन युवाओं को जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है क्या ये ही है भाजपा सरकार की नीतियाँ राज्य के उन लाखों युवाओं को जवाब दो। कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया निशुल्क दवा योजना को जहर का नाम दिया गया तो भी यह युवा वर्ग शांत रहा अब तो इनके साथ भी धोखा हुआ और कितना सहन करेगी राज्य की जनता राजस्थान राज्य की जनता को अब जवाब चाहिए जवाब दो…………?
नीरज रोहिला 
प्रदेश सचिव
राष्ट्रीय सोनिया गांधी बिगेड कांग्रेस, राजस्थान
वार्ड सचिव
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी
सदस्य
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया

error: Content is protected !!