नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के थिंक टैंक योगेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उन्होंने इस्तीफा किस कारण से दिया है। यादव के इस्तीफे की अभी कोई औपचारिक घोषणा भी नहीं की गई है। इस बाबत मनीष सिसौदिया ने बताया कि यादव के इस्तीफे पर छह जून को पार्टी विचार करेगी। हांलाकि केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इन्कार कर दिया। पार्टी से जब उनके इस्तीफे के बाबत पूछा गया तो पार्टी ने कहा कि इसका जवाब यादव खुद ही दे सकते हैं। फिलहाल पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी की संस्थापक सदस्य शाजिया इल्मी भी केजरीवाल पर लोकसभा चुनाव में हार का दोष मढ़ कर पार्टी से इस्तीफा दे चुकी हैं।
लोकसभा चुनाव में पंजाब छोड़ हर जगह मिली करारी हार के बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं पर सवाल उठ रहे थे। इसमें पार्टी के थिंक टैंक कहे जाने वाले योगेंद्र यादव का नाम भी शामिल था। चुनाव में गलत उम्मीदवारों के चयन को लेकर कुछ नेताओं ने उनपर भी हमला बोला था।