यात्री गाडियों के ठहराव में विस्तार

Railway Station 6रेलवे प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या 14311/14321, बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस का राजगढ स्टेशन पर तथा गाडी संख्या 15013/15014, भगत की कोठी-काठगोदाम-भगत की कोठी रानीखेत एक्सप्रेस का खैरथल स्टेशन पर ठहराव में 6 माह का विस्तार दिया गया है। पूर्व में यह दोनों ठहराव दिनांक 03.03.14 से 3 माह के लिये प्रयोगिक तौर पर दिये गये थे जिन्हे अस्थाई रूप से अगले 6 माह के लिये बढा दिया गया है ।
वरि.जन सम्पर्क निरीक्षक
उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर

error: Content is protected !!