झालावाड़ / क्षेत्र के खोली गांव में एक किशोरी के साथ ज्यादती कर उसकी चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी गई। वारदात बहुत कुछ उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले जैसी ही थी। दरिंदों ने बेरहमी की सीमा पार करते हुए उसके चेहरे को जगह-जगह बीड़ी-सिगरेट से दाग भी दिया। रविवार सुबह गांव से एक किमी दूर नाले में जब उसकी लाश मिली तो ग्रामीण में हड़कंप मच गया। हत्या का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी समेत कई अफसर बकानी पहुंचे। मामले में गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वारदात गांव के पास जंगल में हुई, जब किशोरी वहां बकरी चराने गई थी। पुलिस के मुताबिक वह दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जंगल की ओर निकली थी। शाम को बकरियां तो घर आ गईं, लेकिन वह नहीं लौटी। परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। रातभर उसका पता नहीं चला। रविवार सुबह ग्रामीणों की मदद से तलाश की गई तो जंगल के नाले में उसकी लाश मिली। हत्या से पहले उसके साथ ज्यादती की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर गांव के ही पप्पूलाल, श्यामलाल और लालचंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी खुशाल सिंह राजपुरोहितने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
