राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़ आज देहली के लिए रवाना हुए । मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की राठौड़ 4जून को शुरू होने वाले संसद सत्र में भाग लेने के लिए आज मावली रेलवे स्टेशन से निजामुदीन एक्सप्रेस से देहली के लिए रवाना हुए।