बाट-माप पुन: सत्यापन शिविर प्रारंभ

अजमेर। सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान जिला उद्योग केन्द्र श्री वाई. एन. माथुर के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति मदनगंज किशनगढ के व्यापारियों हेतु तेजाजी चौक मदनगंज किशनगढ में 3 जून से बाट-माप पुन: सत्यापन शिविर प्रारंभ किया गया है।
श्री माथुर के अनुसार मदनगंज किशनगढ क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के समस्त किराणा व्यापारी, सर्राफ, फल-सब्जी विक्रेता, मांस विक्रेता, समस्त राशन डीलर, कबाडी, धर्म कांटा, डीजल-पेट्रोल डीलर, कपडा व्यापारी, पावरलूम इकाईयां एवं अन्य व्यापारी जो कांटे, बाट-माप से संबंधित उपकरण उपयोग में लेते है। वे उपकरणों को शिविर के दौरान अनिवार्य रूप से सत्यापित एवं मुद्रांकित करा लेंवे। अन्यथा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 एवं राजस्थान विधिक माप विज्ञान (प्रर्वतन) नियम 2011 के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्यवाही कर कांटो व बाट को जब्त कर लिया जाएगा। उक्त शिविर 27 जून तक कार्यरत रहेगा।

error: Content is protected !!