ऊर्जामंत्री सीकर एवं झुंझुनू में समीक्षा बैठक लेंगें

gajendra-singh-khimsarअजमेर। ऊर्जा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर शुक्रवार को सीकर एवं झुंझुनू जाएंगें जहां वे विद्युत निगम की योजनाओं एवं उनके द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओ की जिलेवार समीक्षा करेंगे। निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि ऊर्जामंत्री स्वयं ऊर्जा सचिव श्री आलोक एवं अध्यक्ष डिस्कॉ स श्री आर. जी. गुप्ता के साथ जिले में जाकर विद्युत निगम के अधिकारियों एवं उस जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे तथा प्रगति की समीक्षा करेंगें।
इसी क्रम में प्रार भ में ऊर्जामंत्री श्री खींवसर 6 जून को सीकर के कलक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे निगमों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, विद्युत आपूर्ति आदि पर निगम के कनिष्ठ अभियंता स्तर तक के अधिकारियों से चर्चा कर समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात् वे सीकर जिले के जन-प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करेंगे तथा फीड़बैक लेंगें। जिसमें विद्युत आपूर्ति की स्थिति, विद्युत संबंधी समस्याए आदि के संबंध में चर्चा करेंगे। जन-प्रतिनिधियों में जिले के सांसद, जिला प्रमुख, विधायकों व सभी प्रधानों को आमंत्रित किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऊर्जामंत्री 6 जून शुक्रवार को ही दोपहर बाद झुंझुनू जाएंगें तथा वहां जिला परिषद् सभागार में 4 बजे विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता स्तर तक के अधिकारियों से एवं झुंझुनू जिले के जन-प्रतिनिधियों से बातचीत कर विद्युत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जन प्रतिनिधियों में झुंझुनू जिले के सांसद, जिला प्रमुख, विधायकों एवं प्रधानों को आमंत्रित किया गया है।

भू राजस्व अधिनियम के तहत 61 लाख 26 हजार की वसूली
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र के जिलों में 2 हजार 925 प्रकरणों में कुल 61 लाख 26 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत चित्तौडगढ़ सर्किल में 127 प्रकरणों में 21 लाख 39 हजार रूपये, राजसमंद सर्किल में 186 प्रकरण में 16 लाख 62 हजार रूपये, झुंझुनूं सर्किल में 130 प्रकरणों में 5 लाख 45 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 107 प्रकरणों में 4 लाख 56 हजार, डूंगरपुर सर्किल में 71 प्रकरणों में 3 लाख, अजमेर शहर सर्किल में 11 प्रकरणों में 2 लाख 88 हजार, प्रतापगढ़ सर्किल में 13 प्रकरणों में 2 लाख 21 हजार, नागौर सर्किल में 27 प्रकरणों में एक लाख 96 हजार, सीकर सर्किल में 2 हजार 211 प्रकरणों में एक लाख 71 हजार, अजमेर जिला वृत्त में 34 प्रकरणों में एक लाख 6 हजार तथा उदयपुर सर्किल में 8 प्रकरणों में 42 हजार रूपये की वसूली की गयी है।

सेटलमेन्ट कमेटी ने एक हजार 592 मामलें निपटाएं
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभिन्न स्तरों पर हुई सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकों में गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान कुल एक हजार 592 मामलें निपटा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि सेटलमेन्ट कमेटी में निगम स्तर पर 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि सर्किल स्तर पर 569 प्रकरण, डिवीजन स्तर पर 785 प्रकरण, संभागीय मु य अभियंता स्तर पर 18 प्रकरण तथा उपखण्ड स्तर पर 213 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक प्रकरण सीकर सर्किल में 324 प्रकरण निपटायें गये है जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 314, राजसमंद सर्किल में 203, अजमेर जिला सर्किल में 197, चितौडग़ढ सर्किल में 169, अजमेर शहर सर्किल में 168, नागौर सर्किल में 102, झुंझुनूं सर्किल में 63, प्रतापगढ़ सर्किल में 24, डूंगरपुर सर्किल में 15, बांसवाड़ा सर्किल में 10 तथा उदयपुर सर्किल में 3 प्रकरण सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकों में निपटाएं गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक मंगलवार को लगेगी विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये जून माह के दौरान प्रत्येक मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) श्री डी. एन. जांगिड़ ने बताया कि यह विद्युत चौपालें प्रत्येक मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मु यालय (33/11 केवी सब स्टेशन) पर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। जून माह की दूसरी चौपाल 10 जून को ब्यावरखास, शेरगढ़, कांबरा, अराई, करकेड़ी, बिठुर, बीड़ला, प्राणहेड़ा, जालिया-द्वितीय एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी। माह की तीसरी चौपाल 17 जून को गोविन्दपुरा, अमरसिंह का बाडिय़ा, जवाजा, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, अजगरा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, चांपानेरी एवं मेहरूंकला के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी तथा माह की अन्तिम चौपाल 24 जून को सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, पाटन, मारवा, रामसर, बोराड़ा, केकड़ी, देवलियाकला एवं राजपुरा के सहायक अभियंता क्षेत्र में लगेगी।

error: Content is protected !!