जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का नि:शुल्क समर कैम्प 9 से

अजमेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा 9 से 11 जून तक प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर   1.30 बजे तक नि:शुल्क समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव श्री सुरेन्द्र पुरोहित ने बताया कि कैम्प राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पीछे मुख्य कांफें्रस हॉल में आयोजित होगा। कैम्प में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों तथा समाजसेवी महिलाओं को कानूनी जागरूकता , पब्लिक स्पीकिंग, कम्यूनिकेशन स्किल, विभिन्न छात्रवृत्तियां, कैरियर विकल्प एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!