अजमेर। राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल एवं जोनल ब्लड़ बैंक जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा आगामी 14 जून के विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता, स्वयंसवी संस्थाओं व स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान, राजकीय कर्मचारियों की आमुखीकरण कार्यशाला समेत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वंदना पोरवाल के अनुसार आगामी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक महावीर इंटरनेशनल ‘सुनन्दाÓ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया जाएगा। ब्लड बैंक के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान संबंधी पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिससे युवाओं की रक्तदान हेतु प्रेरित किया जा सके। साथ ही स्वैच्छिक रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप का पंजीकरण कर कार्ड भी दिया जाएगा।
डॉ. पोरवाल ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वैच्छिक रक्तदाताअें एवं पोस्टर व भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं की प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में 16 जून को राजकीय अधिकारियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सेमीनार कक्ष में किया जाएगा।