
अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 16 जून 2014 को आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में सिन्ध से आये हुए सभी जाति के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करने हेतु बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित विभिन्न स्थानों पर रह रहे परिवारों को निमंत्रित किया गया है। समिति के सर्वश्री कंवल प्रकाश किशनाणी, पार्षद वासुदेव कुन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व हरिचन्दनाणी ने वहाँ जाकर सम्पर्क किया एवं बलिदान दिवस कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधि उपस्थित होने के लिए निमंत्रण पत्र दिये।
सम्पर्क अभियान में आयोजित बैठकों में राष्ट्र रक्षा के लिये बलिदान हुए सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन को महान सपूत बताते हुए आज की युवा पीढ़ी को इसका ज्ञान कराने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पाठय्क्रम में भी जीवनी सम्मिलित करने का विचार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व संध्या पर राज्यभर में स्थानीय ईकाईयां बलिदान दिवस के कार्यक्रम आयोजित करेगीं। 16 जून अजमेर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होेगें।
मोहन तुलस्यिाणी
कार्यक्रम समन्व्यक,
मो. 94131 35031