झुंझुनूं। प्रदेष के ऊर्जा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि सरकार ने समस्त जिला कलक्टरों को भी अधिकार दिया है ताकि वे विद्युत संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए आवष्यक कार्यवाई करें।
ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को झुंझुनूं के जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित विद्युत अभियंताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में डिस्कॉम्स अध्यक्ष श्री आर.जी. गुप्ता, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत, ऊर्जा मंत्री के पी.एस. श्री यादवेन्द्र सिंह, अजमेर डिस्कॉम के तकनिकी निदेषक श्री के.सी. गोइदानी, जिला कलक्टर आरूषी मलिक, झुंझुनूं के मुख्य अभियंता श्री के.पी. वर्मा सहित कनिष्ठ अभियंता स्तर तक के अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेष आगामी सितम्बर माह तक विद्युत उत्पादन में आत्म निर्भर ही नहीं वरन् सरप्लस की स्थिति में आ जाएगा। उन्होंने बताया कि छबडा थर्मल से 250 मेगावाट तथा कालीसिंध प्रोजेक्ट पहले एवं दूसरे से 600-600 मेगावाट बिजली सितम्बर तक प्राप्त होने लग जाएगी । जिससे प्रत्येक घर को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जिला कलक्टरों को भी अधिकार दिए है कि वे अब विद्युत संबंधी किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए आवष्यक कार्यवाई कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि प्रसारण कम्पनी एवं वितरण कम्पनी अपने आधारभूत ढांचे को अब मजबूत करें ताकि सभी को 24 घंटे बिजली देने में कोई कठिनाई नहीं हों। प्रसारण निगम अपने ग्रिड सब स्टेषन को तैयार कर डिस्कॉम तक पहुंचाए वहीं डिस्कॉम उसे समन्वय से कार्य करते हुए वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत वितरण में चोरियों का प्रतिषत बढता जा रहा हैं इसे हम सभी को सामुहिक प्रयासों से दूर करना हैं। इसमें सभी टीमवर्क से कार्य करें। इसमें जो कमजोर कड़ी हैं उसे भी हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी की परफोरमेन्स के आधार पर उसे ग्रेडिंग देने का कार्य किया जाएगा। उसी अनुरूप उसे पोस्टिंग भी दी जाएगी। मुख्यमंत्रीजी स्वयं इस कार्य की मोनिटरिंग कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण में शट डाउन लेने से पूर्व उसे समाचार पत्रों में प्रकाषित किया जाएं। यह कार्य दोपहर में नहीं किया जाएं ताकि आम जन को कोई कठिनाई नहीं हों। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी षिकायत टेलीफोन, एसएमएस, टोल फ्री नम्बर पर या किसी भी स्त्रोत से आएं उसे रजिस्टर में संधारित कर उसकी मोनिटरिंग की जाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधी उपकरणों को सुदृढ करने के लिए सामान की कोई कमी नहीं हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी को पकडना हम सब की जिम्मेदारी हैं, इसमें सभी जागरूकता का परिचय देते हुए बिजली चोरी पकडने में मदद करें। उन्होंने कहा कि फ्लेट रेट से बिलिंग करने को समाप्त किया जाएगा उसके स्थान पर मीटर बिलिंग से बिल तैयार कराया जाएगा।
बैठक में डिस्कॉम अध्यक्ष श्री आर. जी. गुप्ता ने कहा कि सभी अभियंता अपने अपने क्षेत्र में खराब मीटरों को तत्काल बदलें तथा छीजत कम करने का प्रयास करें। कृषि कनेक्षनों में फ्लेट रेट लगाने से राजस्व की हानि होती हैं, इस ओर सभी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बंद मीटर बदलने में कोई कठिनाई हो तो पुलिस की मदद भी ली जा सकती हैं। मीटर बदलने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाएं।
बैठक में अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने प्रारंभ में सभी का स्वागत किया तथा बताया कि डिस्कॉम में विद्युत संबंधी सामान पर्याप्त हैं। लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के पुरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुराने चकरी वाली मीटर सभी जगह बदल दिए गए हैं फिर भी ऐसा मामला ध्यान में आने पर तत्काल बदल दिया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक –
ऊर्जा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने झुंझुनूं में जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर विद्युत संबंधी समस्याएं जानी तथा विद्युत सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक में पिलानी के विधायक श्री सुन्दर लाल, प्रधान सुषीला सिंगड सहित अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में ऊर्जा मंत्री ने बताया कि षट डाउन का पुरा प्रचार समाचार पत्रों में किया जाएगा तथा दोपहर को शट डाउन नहीं लिया जाएगा।
बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों ने खराब टांसफार्मर बदलने, गैर आबादी एवं आबादी के संबंधित नियमों की जानकारी प्रचारित करने संबंधी समस्याओं की जानकारी दी।
इस मौके पर अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने बताया कि टांसफार्मर खराब होने पर किसान द्वारा स्वयं के साधन से लाने पर उसका भुगतान निगम द्वारा किए जाने की व्यवस्था की जा रही हैं। वही नए कनेक्षनों में केबल निगम द्वारा लगाए जाने को प्रचारित किया जा रहा हैं।