बाड़मेर / पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में तेल गैस और बिजली उत्पादन में जुटी कम्पनियो द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवको को रोजगार देने में बरती जा रही कोताही के विरोध में बाड़मेर के बेरोजगार युवा एकजुट होकर आंदोलन की रह पकड़ेंगे। इस आशय के महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय डाक बंगलो में सोमवार को आयोजित की गयी ,बैठक में कम्पनियो पर आरोप लगाया की कंपनिया प्रशासनिक अधिकारियो और नेताओ की सिफारिशों पर उनके चहेतो को रोजगार देकर स्थानीय योग्य बेरोजगार युवको के साथ अन्याय किया ,बैठक को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन सिंह भाटी ने कहा की कंपनिया अपना उल्लू सीधा करने के लिए महज नेताओ और अधिकारियो के रिश्तेदारो को ही जगह दे रही हैं जबकि योग्य युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा की अब अपने अधिकारों की लड़ाई बेरोजगार युवक खुद लड़ेंगे ,नरेश देव सारण ने कहा की बेरोजगार युवको का नया संघठन बनाया जाकर मांग पात्र कम्पनियो के अधिकारियो को सौंपा जायेगा ,जिसके आधार पर स्थानीय बेरोजगारो को बिना किसी भेदभाव और योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करने का निवेदन किया जाएगा। महेंद्र सिंह तारातरा ने कहा की इसके लिए तकनिकी शिक्षा प्राप्त युवाओ का पंिजय कर संघठन बेटरोजगारो की सूचि कम्पनियो को सौंपेगी। ताकि उन्हें अवसर प्रदान किये जा सके। उन्होंने कहा की जल्द ही ही तकनिकी महाविद्यालयों से संपर्क साधा जायेगा ,उन्होंने बताया की बेरोजगार युवक अपने अधिकारों के लिए आगे आये ,मिली भगत और सिफारिशों के खेल को ख़त्म करे। इस अवसर पर विशाल चौधरी ने कहा की कम्पनीय स्थानीय लोगो को बरगला कर उन्हें जान बुझ कर रोजगार से वनष्चित रखती हैं ,जबकि बाहरी प्रांतो से लोगो को रोजगार के लिए आयत करती हैं ,जिला प्रशासन के अधिकारी और नेता अपने स्वार्थो के कारन स्थानीय बेरोजगारो के साथ अन्याय कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर के सेकड़ो बेरोजगार युवको ने अपनी सहमति कम्पनियो के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की सहमति दी।
रोजगार दिलाने के लिए कम्पनियो के खिलाफ मुहीम चलेगी
chandan singh bhati