
जार भीलवाड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष व कवि योगेंद्र शर्मा के गोदी पिता (बड़े पिताजी) श्री राधाकिशनजी का 11 जून को प्रातः देहावसान हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज ही सांय 5 बजे होगा। उनकी अंतिम यात्रा टंकी वाला बालाजी के पास से निकलेगी। सभी सूचित हो।
श्री योगेंद्र शर्मा के मोबाइल नंबर-9829047649
-मूलचन्द पेसवानी, जिला अध्यक्ष जार, भीलवाड़ा