उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर, आपत्तियाँ आमंत्रित

rpsc logo 1राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 21.02.2014 को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड प्प् प्रतियोगी परीक्षा 2013 के जी.के. विषय की उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 11.03.2014 को जारी करते हुये आपत्तियाँ आमंत्रित की गई। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों की आयोग द्वारा विषय विशेषज्ञों से जांच करवाने के उपरान्त अंतिम संशोधित उत्तर कंुजी दिनांक 11.06.2014 को आयोग की वेबसाईट पर जारी कर दी गई हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो प्रेस नोट की जारी होने की दिनांक से 3 दिवस अर्थात 16.06.2014 तक अपनी आपत्ति आयोग को दर्ज करवा सकता है तथा पूर्व में प्राप्त आपत्तियों के अतिरिक्त नई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेगी। आपत्ति आवष्यक रूप से आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही प्रस्तुत की जाएं। निर्धारित प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। तीन दिन की अवधि के पष्चात् किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नही होगी तथा वर्तमान में जारी की जा रही उत्तर कंुजी के आधार पर उक्त परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकेगा।
-नरेष कुमार ठकराल
सचिव

error: Content is protected !!