अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह के दौरान कुल 164 कृषि विद्युत कनेक्शन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि अप्रेल माह तक जनजाति उप योजना क्षेत्र में 55 कृषि लि ्ट कनेक्शन जारी किये गये जबकि 34 अनुसूचित जाति के किसानों को, 11 फार्म हाऊस के तथा 64 ड्रीप कनेक्शन योजनान्तर्गत किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किये गये है।
श्री राणावत ने बताया कि अप्रेल माह तक जारी किये गये कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन डूंगरपुर में 51 कनेक्शन जारी किये गये है जबकि सीकर में 26, नागौर में 24, झुंझुनूं एवं अजमेर जिला वृत्त में 22-22, राजसमन्द में 5, चितौडग़ढ़ एवं उदयपुर वृत में 4-4 तथा भीलवाड़ा एवं अजमेर शहर वृत में 3-3 कृषि कनेक्शन जारी किये गये है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र किसानों को कनेक्शन-
उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में अप्रेल माह तक सर्वाधिक डूंगरपुर में 51 किसानों को लि ट कनेक्शन जारी किये गये है जबकि चितौडगढ़ में 2 तथा सीकर एवं झुंझुनूं में एक-एक किसानों को लि ट कनेक्शन जारी किये गये है।
अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्शन-
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को दिये गये कृषि कनेक्शन में सर्वाधिक कनेक्शन अजमेर जिला वृत में 14 किसानों को दिये गये है। जबकि राजसमन्द एवं झुंझुनंू में 5-5, सीकर, नागौर एवं अजमेर शहर वृत्त में 3-3 तथा चितौडगढ़ में एक किसान को कृषि कनेक्शन दिये गये है।
फार्म हाऊस के कनेक्शन-
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अप्रेल माह तक सर्वाधिक कनेक्षन फार्म हाऊस के उदयपुर वृत में 4 कनेक्शन जारी किये गये है जबकि अजमेर जिला वृत्त एवं भीलवाड़ा में 3-3 तथा झुंझुनूं में एक कृषि कनेक्शन फार्म हाऊस के जारी किये गये है।
ड्रीप कनेक्शन –
श्री राणावत ने बताया कि अप्रेल माह तक सीकर वृत में 22, नागौर में 21, झुंझुनूं में 15, अजमेर जिला वृत में 5 तथा चित्तौडग़ढ़ में एक ड्रीप कनेक्शन जारी कर कृषक को लाभान्वित किया गया है।
अजमेर शहर वृत्त में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अजमेर शहर वृत्त में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री एस.एस. मीणा ने बताया कि अजमेर शहर वृत्त के समस्त सब डिविजन के 11 केवी फीडर पर गत 20 मई से 3 जून 2014 तक का लोड़ सर्वे करवाया गया है जिसमें इस क्षेत्र में औसत 23 घंटे 45 मिनट की घरेलू विद्युत सप्लाई किया जाना पाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन 11 केवी फीडर पर सर्वे कराया गया है उनमें सीआरपीएफ, हाथीखेड़ा, खरखेड़ी, बोराज, नागफनी, त्रिपोलिया, देहलीगेट, लौंगिया, नया बजार, ऋषि घाटी, हाथीभाटा, टेलीफोन एक्सचेंज, कलक्ट्रेट, वाटर-वक्र्स, शास्त्री नगर, ओंकार नगर, रेमबुल रोड़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा, पंचशील ए ब्लॉक, पंचशील बी ब्लॉक एवं सी ब्लॉक, पंचशील हाऊसिंग बोर्ड, पंचशील स्थित निगम ऑफिस, चौरसियावास, माकड़वाली, गौरव पथ, रातीड़ांग, वैशाली नगर हाऊसिंग बोर्ड, धोला-भाटा, भजनगंज, नौ न बर पैट्रोल प प, श्रीनगर रोड़, मेयो कॉलेज, परबतपुरा आई. टी. आई. माखूपुरा, तोषनिवाल, सेनच्यूरी, बंशीवाला, शारदा, आई. ओ. सी., जे. पी. नगर, आकाशवाणी, माखूपुरा, अजमेर-प्रथम, अजमेर-द्वितीय, भांवता, एचएमटी इण्डस्ट्रीज, एचएमटी रामगंज, एच. एम. टी., किशनपुरा, आई. ओ. सी., स्टेशन रोड़, डिग्गी, हजारी बाग रामगंज, तारागढ़, त्रिपोलिया, सतगुरू, अजयनगर तथा चन्द्रवरदायी है।
पुष्कर एवं भैरूंदा में गुरूवार को 2 घंटे का शट-डाउन रहेगा
अजमेर। मदार के 220 केवी जीएसएस के 132 केवी जीएसएस पुष्कर एवं 132 केवी जीएसएस भैरूंदा के क्षेत्रों में गुरूवार 12 जून को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक मेंटिनेन्स वर्क के कारण बिजली बन्द रहेगी।