एक पंचायत समिति सदस्य अभ्यर्थी का नामांकन खारिज

zila parishad thumbअजमेर। पंचायतीराज उप चुनाव 2014 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच गुरूवार को कर ली गई। पीसांगन में एक अभ्यर्थी रूबीना बेगम का नामांकन खारिज किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 व 19 के सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए है। कल 20 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
तहसीलदार पीसांगन ने बताया कि पंचायत समिति के वार्ड संख्या 19 के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाली रूबीना बेगम का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।

उपखण्ड अधिकारी देंगे सभा व वाहनों की अनुमति
अजमेर। पंचायतीराज उप चुनाव 2014 के दौरान जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को सभा, माईक एवं वाहन आदि की अनुमति दिए जाने के लिए संबंधित उपखण्ड क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी।

error: Content is protected !!