रविवार को प्रभात फेरी, पहाडगंज स्थित सीता गउशाला जायेगी

gao mataअजमेर। परमश्रद्धेय गोवत्स् श्री राधा कृष्ण जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य में गत चार वर्ष से चल रही प्रभात फेरी दिनांक 22 जून, 2014 रविवार को प्रातः 5.30 बजे परम श्रद्धेय पुष्करदास जी महाराज के पावन सानिध्य में गउ माता के दर्शन एवं पूजन हेतु पहाडगंज स्थित सीता गउशाला जायेगी। उपरोक्त प्रभात फेरी रविवार को प्रातः 5.30 बजे संन्यास आश्रम से वाहनों के माध्यम से बाबू मोहल्ला केसरगंज स्थित श्री ओमप्रकाशजी मंगल के निवास से आरम्भ होकर पहाडगंज जायेगी जहां अमृतप्रदायिनी, रोग शोक निवारणी, जगत जननी गउ माता के दर्शन एवं पूजन, परिक्रमा कर पहाडगंज स्थित सीताराम बाबा की बगीची में चल रही श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर पूर्ण होगी, जहां कथावाचक पुष्करदास जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा। प्रभात फेरी में संन्यास आश्रम के वेदपाठी बालक, आचार्य एवं प्रभातफेरी परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त सभी वैष्णव हरिभक्तों से प्रभारी फेरी में आने की अपील की गयी है।
उमेश गर्ग
प्रवक्ता
मो. 9829793705

error: Content is protected !!